नीमच के लायंसडेन गोमा बाई नेत्रालय के सामने चल रही हस्तकला प्रदर्शनी मै देश-प्रदेश के शिल्पकारों ने अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए है जिसमें हाथ की बनी हुई कड़ाईदार कश्मीरी कुर्तियां, बैग, एवं सिल्क की प्राचीन काल डिजाइनर साड़ी कॉटन मै बेडशीट, जयपुरी कंफर्ट, कश्मीरी टॉप, कश्मीरी साड़ी, पश्मीना साड़ी, सूट ईरान, अफगानिस्तान, कश्मीर के ड्रायफ्रूट, कागजी अखरोट,बादाम, केसर, शिलाजीत, कहवा आदि, खादी ग्राम उद्योग के हर्बल नेचुरल प्रोडक्ट जैसे शैंपू, ऑयल, साबुन, च्यवनप्राश, राइस फेस वाश, शुगर के लिए मधुहर पाउडर साथ ही खादी हर्बल प्रोडक्ट पर एक के साथ एक फ्री के ऑफर भी चल रहा है, बनारस से आए कारीगर द्वारा प्योर सिल्क पर हाथ से बनाई गई जरी का नक्काशीदार काम कर लाई गई है जिसकी कीमत 55000/= रुपए है जो की आकर्षण बनी हुई है कॉटन एवं सिल्क मैं नक्काशीदार साडिया, सूट एवम् दुपट्टे, बटीक प्रिंट मै प्लाजो सेट, कोट सेट गाऊन, जयपुर की प्रिंटेड कुर्तियां आदि 30 दिसंबर तक चलने वाली हस्तकला प्रदर्शनी में सभी प्रकार के घरेलू व जरूरी सामाग्री के स्टॉल है प्रदर्शनी को नीमच ही नही आस पास से भी कलाप्रेमियों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। प्रदर्शनी में बिक्री के लिए मेरठ की प्रसिद्ध खादी के शर्ट, कुर्ता, पजामा, टाटा एक्सपोर्ट के लेदर के पर्स एवं बेल्ट, हैदराबाद का रियल पर्ल्स ऑक्सीडाइज ज्वेलरी एवं बैंगल्स बच्चों के लिए खिलौने आयुर्वेदिक दवाइयां बिक्री के लिए उपलब्ध है