नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में धनुर्मास के पवित्र माह में धार्मिक, सामाजिक क्षेत्रों में एक से बढकर एक कार्यक्रम आयोजित होने का क्रम निरंतर जारी है। नगर में ग्वाला समाज के वरिष्ठ एवं हलवाई कन्हैयालाल रायठौर, भूरीबाई रायठौर के सुपौत्र एवं अर्जुन रायठौर, किरण रायठौर के सुपुत्र कार्तिक (गोपाल) रायठौर एवं सुमित रायठौर, पायल रायठौर के सुपुत्र परीक्षित (लडडु) के जन्मोत्सव बावल रोड निज निवास पर धुमधाम से मनाया। ग्वाला रायठौर परिवार के छोटे-बड़े सभी सदस्यों ने ढोल ढमाको, बैंड-बाजों, भजनों‌ की थाप पर अपने परिवार की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती मन्नाबाई रायठौर को विद्वान पंडित विनय जोशी के विधिविधान मंत्रोच्चार, हिंदू रिति-रिवाज से छटी महोत्सव के अंतर्गत स्वर्ण सीढ़ी आरोहन करके आशीर्वाद लिया। इस भव्य आयोजन में भाजपा नेता नारायण सोमानी शामिल होकर बधाई देकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर ग्वाला समाज के वरिष्ठजन, युवाजन, महिला, पुरूष, नगरवासी मौजूद थे।‌ सायंकाल को बावल दरवाजा स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित स्वरुचिभोज में हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, माहेश्वरी समाज के रामानुज सोमानी, श्याम सोमानी, जुगल सोमानी, विजय बंटी सोमानी सहित नगरवासियों, समाजजनों ने ग्वाला, रायठौर परिवार के वरिष्ठ हलवाई कन्हैयालाल रायठौर, रमेशचंद्र रायठौर, राजु रायठौर, धनश्याम रायठौर, मन्नाबाई रायठौर, अर्जुन रायठौर, सुमित रायठौर, कमलेश रायठौर, संजय रायठौर, शुभम रायठौर, करण रायठौर, युवराज रायठौर, चिन्मय रायठौर, मन्नाबाई रायठौर, कौशल्या बाई रायठौर, भूरीबाई रायठौर, गीताबाई रायठौर, राधाबाई रायठौर, मंजूदेवी रायठौर, संतोष रायठौर, टीना रायठौर, अमिषा रायठौर, शानु रायठौर, हिमांशी रायठौर, लितिषा रायठौर, चित्रांशी रायठौर सहित ग्वाला रायठौर परिवारजनों को शुभकामनाएं दी।