अठाना। नगर में श्रीमद् भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अठाना में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के चौथे दिवस कृष्ण जन्म उत्सव का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कथा वाचक पं. श्री मदनलाल जी नागदा (उचेड़ वाले) के मुखारबिंद से भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की कथा का वर्णन किया और श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सुनी। कथा के दौरान भजनों की थाप पर महिला, पुरूष, भक्तजन झूम उठे। एक से बढकर एक भजनों की शानदार प्रस्तुतियां हुई जिससे पांडाल भक्तिमय हुआ। श्रद्धालुओं ने कृष्ण जन्म की एक-दूसरे को बधाइयाँ दीं। तत्पश्चात सभी को प्रसाद वितरित किया गया। कथा का आयोजन धाकड़ समाज धर्मशाला, अठाना तह. जावद में 25 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक किया जा रहा है। कथा प्रतिदिन प्रातः 11:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक होती है।अठाना नगर में जावद मार्ग पर स्थित अन्नापूर्णा माता मंदिर परिसर में धाकड़ धर्मशाला में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण पंडित मदनलालजी नागदा के मुखारविंद से चौथे दिवस 28 दिसंबर रविवार की महाआरती में वरिष्ठजन, युवाजन, महिला, पुरूष, समाजसेवी जनप्रतिनिधि आसपास क्षेत्र के रहवासी मौजूद थे।