नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नगर में प्रतिबंधित होने के बाद भी चायना का मांजा धड़ल्ले से बिक रहा है इसका अंदाजा इसी बात पर लगाया जा सकता है इन दिनों चायनीज मांजा से उड़ने वाले बेजुमान पक्षियों के फंसने की घटना निरंतर घटित हो रही है। सोमवार को बीमार वानरराज बंदर के गले में चायनीज मांजा की डोर फंसने से मौत की घटना सामने आई। नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले भाजपा नेता नारायण सोमानी को माहेश्वरी समाज के पंचा एवं पत्रकार प्रितेश सारडा ने फोन लगाकर बताया है कि खोर दरवाजा के पास कंठाल चौराहा स्थित हमारे निवास की छत के पास दूसरों के लोहें की चद्दर पर वानरराज बंदर जो दो तीन दिनों से बीमार की अवस्था में था उसकी अचानक मौत हुई है। भाजपा नेता नारायण सोमानी ने तत्काल डिप्टी रेंजर चंपालाल गायरी को अवगत कराया। मौके पर भाजपा नेता नारायण सोमानी, वनकर्मी ओमप्रकाश भील पहुंचे। वनकर्मी ने वानरराज बंदर के गले से चायनीज मांजा निकाला साथ ही सीमेंट का कटा में मृत वानरराज बंदर को ले गया। वानर राज बंदर का हिंदू रितिरिवाज, विधिविधान से दाह संस्कार किया।‌ वानरराज बंदर की समस्या हल होने पर हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी, वन विभाग डिप्टी रेंजर चंपालाल गायरी का नीमच जिला प्रेस क्लब जिला कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, दामोदर सारडा, पंचा प्रितेश सारडा, जगदीश सारडा, शैपाली सारडा सहित परिवारजनों ने धन्यवाद दिया। आपको बतादे कि नगर एवं आसपास क्षेत्रों में गौमाता बीमार, घायल, वानरराज बंदर घायल, बीमार या मौत, रोजडा कुएं में गीर गया, या घायल, नालियों की सफाई नहीं हो रही है, सुविधाघरों की सफाई, कचरा वाहन नही आ रहा है, बिजली बंद है, पोल पर स्ट्रीट लाईटे बंद है, साफ निकलना, रात में लोगों को रूकवाना, ठंड का मौसम में कंबल देना सहित विभिन्न प्रकार की जनसमस्या साथ ही एसी कोई घटना, कार्य होता है तो नगरवासी, वार्डवासी, मौहल्लेआसी सबसे पहले एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले जननेता नारायण सोमानी को याद करते हैं साथ ही भाजपा नेता नारायण सोमानी भी जनसमस्या हल कर देते है जिससे विश्वनियता बनी हुई है जो जगजाहिर है।‌