नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

फारबिसगंज के तेरापंथ भवन स्थित साधन श्री परिसर के खुले मैदान में प्ले एंड प्लैटर कार्निवल उत्सव 2025 का भव्य उद्घाटन किया गया। यह दो दिवसीय आयोजन तेरापंथ महिला मंडल एवं कन्या मंडल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर मुख्य परिषद वीणा देवी, उप परिषद नूतन भारती, महासभा संवाहक अनूप बोथरा, उपासिका सुधा बोथरा, स्थानीय सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद एवं मंत्री मनोज भंसाली सहित अन्य पदाधिकारियों ने किया। इस कार्निवल में शहर के चर्चित व्यवसाय वर्ग द्वारा लगाए गए 40 से अधिक फूड स्टॉल, गेम स्टॉल एवं शॉपिंग स्टॉल लोगों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। कॉस्मेटिक, ज्वेलरी, कपड़े तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉलों पर देर शाम तक भारी भीड़ देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत से लेकर रात्रि 9 बजे तक लोगों का आना-जाना लगा रहा। आयोजन का दूसरा दिन भी दोपहर 2 बजे से रात्रि 9 बजे तक विधिवत जारी रहेगा। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर आगे बढ़ाने का प्रयास रहा। इस अवसर पर बच्चों एवं महिलाओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, वहीं सभी वर्गों के लोगों ने जमकर गेम, शॉपिंग और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद उठाया। स्थानीय सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद एवं मंत्री मनोज भंसाली ने कार्यक्रम के सफल उद्घाटन पर महिला मंडल एवं कन्या मंडल को अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं और समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम होते रहना चाहिए। कार्यक्रम में सहभागी रहे सभी स्पॉन्सरों को महिला मंडल एवं कन्या मंडल द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तेरापंथ सभा, युवक परिषद, महिला मंडल एवं कन्या मंडल के सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ सहयोग किया। उद्घाटन समारोह में महासभा संवाहक अनूप बोथरा, उपासिका सुधा बोथरा, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप-पार्षद नूतन भारती, सभाध्यक्ष महेंद्र बैद, मंत्री मनोज भंसाली, महिला मंडल अध्यक्षा समता दुगड़, मंत्री कलाना सेठिया, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा, छोटू बैद, दीपक समदरिया, भास्कर महनोत, अन्जु बैद, समता बोथरा, सविता महनोत, संपना महनोत, बबीता डागा, सोनू पटावरी, ममता डागा, सोनू गोलछा, शैलेश बैद, पीयुष डागा, विकास डागा, जीतू बोडर, आशीष गोलछा, पंकज नाहटा, संजय सुराणा, गौरव जैन, आदर्श गोयल, निशांत गोयल, पवन अग्रवाल, कुणाल केडिया, बछराज राखेचा, बुलबुल यादव, अंजनी गौतम, राज कुमार लढ़ा‌ सहित समाज के अनेक वरिष्ठजन, पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की भव्यता और उद्देश्य की सभी ने सराहना करते हुए इसे समाज के लिए प्रेरणादायक बताया।