जावद क्षेत्र केअठाना नगर परिषद के लक्ष्मीपुरा गाँव में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक किसान के खेत में विशालकाय अजगर को रेंगते हुए देखा गया। करीब 11 फीट लंबे इस भारी-भरकम अजगर को देख इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। किसान की सूझबूझ ने टाला खतरा- किसान दीपक धाकड़ जब अपने चने के खेत में काम करने पहुँचे, तो उनकी नज़र इस विशाल जीव पर पड़ी। अजगर इतना बड़ा और वजनदार था कि उसे देख कोई भी सिहर जाए। खतरे को भांपते हुए दीपक ने बिना देरी किए इसकी सूचना वन विभाग को दी। कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन सफल- सूचना मिलते ही वन विभाग के पंकज माली और रेस्क्यू एक्सपर्ट गजराज सिंह चौहान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे। रेस्क्यू ऑपरेशन आसान नहीं था। अजगर की लंबाई और उसकी ताकत के कारण टीम को उसे काबू करने में काफी पसीना बहाना पड़ा। अंततः विशेषज्ञों ने बड़ी सावधानी से अजगर को सुरक्षित पकड़ लिया। जंगल बना नया आशियाना- रेस्क्यू के बाद टीम अजगर को आबादी वाले क्षेत्र से दूर सुरक्षित रूप से घने जंगल में ले गई और उसे प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया। इस पूरे ऑपरेशन में कालू पुरी गोस्वामी और स्थानीय ग्रामीणों का भी सराहनीय सहयोग रहा। वन विभाग की अपील- यदि खेत या घर के आसपास कोई जंगली जानवर दिखे, तो खुद उसे पकड़ने के बजाय तुरंत वन विभाग को सूचित करें। आपकी सतर्कता वन्यजीव और मानव दोनों की सुरक्षा के लिए जरूरी है।