फारबिसगंज के तेरापंथ भवन स्थित साधन श्री परिसर के खुले मैदान में विगत दो दिनों से आयोजित ‘उत्सव कार्निवल 2025’ का भव्य, उल्लासपूर्ण एवं सानंद वातावरण में सफल समापन हुआ। इस दो दिवसीय आयोजन ने समाज में उत्साह, एकता और संगठन शक्ति का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। उत्सव कार्निवल का शुभारंभ 29 दिसंबर को नगर की मुख्य पार्षद वीणा देवी, उपपार्षद नूतन भारती, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद, मंत्री मनोज भंसाली, महासभा के संवाहक अनोप बोथरा, उपासिका सुधा बोथरा, महिला मंडल अध्यक्ष समता दुगड़, युवक परिषद अध्यक्ष आशीष गोलछा एवं मंत्री पंकज नाहटा की गरिमामय उपस्थिति में हुआ। कार्निवल के प्रथम दिवस से ही लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। बच्चों, युवाओं, महिलाओं एवं बुजुर्गों में इस आयोजन को लेकर विशेष उत्साह देखा गया। विभिन्न प्रकार के गेम्स, शॉपिंग स्टॉल्स और स्वादिष्ट व्यंजनों से सजे फूड स्टॉल्स ने सभी आयु वर्ग के लोगों को आकर्षित किया। दूसरे दिन भी समाज के हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी रही, जिससे आयोजन की सफलता और भी सशक्त हुई। कार्यक्रम के दूसरे दिन विधायक श्री मनोज विश्वास विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। फारबिसगंज तेरापंथ समाज की ओर से सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद ने उन्हें जैन प्रतीक चिन्ह पहनाकर आत्मीय स्वागत किया। विधायक ने कार्निवल में लगे विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया, स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया तथा मनोरंजन हेतु लगाए गए खेलों में भी सहभागिता निभाई। अपने संबोधन में विधायक मनोज विश्वास ने आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत सुव्यवस्थित, प्रेरणादायक और समाज को जोड़ने वाला कार्यक्रम बताया। उन्होंने विशेष रूप से महिला मंडल एवं कन्या मंडल की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि किसी भी समाज की वास्तविक मजबूती उसकी नारी शक्ति से ही पहचानी जाती है। ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की महिलाओं के योगदान को समान रूप से महत्वपूर्ण बताते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को नई ऊँचाइयाँ प्रदान की हैं। ऐसे आयोजन न केवल सामाजिक एकता को सुदृढ़ करते हैं, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी सशक्त संदेश देते हैं। अनेक संस्थाओं से जुड़े बछराज राखेचा ने ‘उत्सव कार्निवल 2025’ की अभूतपूर्व सफलता पर तेरापंथ समाज को हार्दिक बधाई देते हुए इसे समाज के लिए एक मील का पत्थर बताया। वहीं महेश्वरी समाज के राजकुमार लढ़ा ने कहा कि यह आयोजन टीमवर्क, दूरदर्शिता और समर्पण का उत्कृष्ट उदाहरण है।इस कार्यक्रम की भव्यता और सुव्यवस्थित प्रबंधन यह सिद्ध करता है कि जब नेक इरादों के साथ पूरी टीम एकजुट होकर कार्य करती है, तो सफलता निश्चित होती है।” उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में जुटी तेरापंथ समाज की पूरी टीम की दूरदर्शिता, कठिन परिश्रम और समर्पण की सराहना की। सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद एवं मंत्री मनोज भंसाली ने नारी शक्ति और युवा ऊर्जा के संगम की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन केवल मेला नहीं, बल्कि समाज में प्रेम, सहयोग और संगठन की शक्ति का प्रतीक है। महिला मंडल अध्यक्ष समता दुगड़ एवं मंत्री कल्पना सेठिया ने सभी अतिथियों एवं सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी ऐसे प्रेरणादायक आयोजनों के निरंतर आयोजन का विश्वास जताया। इस आयोजन की संयोजिकाएँ समता बोथरा एवं अंजू बैद रहीं। कन्या मंडल की हर्षा सेठिया, प्रिया डागा एवं भाग्यश्री डागा ने भी उत्साहपूर्वक सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। दिल्ली, सूरत और कोलकाता सहित विभिन्न शहरों से आए अतिथियों ने छोटे शहर फारबिसगंज में इतने भव्य आयोजन को अविश्वसनीय एवं प्रशंसनीय बताया। कार्निवल में जसपाल गारमेंट्स, प्रकाश बजाज ग्रुप, गोलछा ग्रुप, आरबीपीएस, सनशाइन एकेडमी, पाठशाला, मखाना मंत्रा, बरार ढाबा, जोश ग्रुप, माता दीन मिष्ठान भंडार, जुपिटर स्टोर, वारमोरा, बीपीएम वायएम स्पोर्ट्स कार्निवल, प्योर इनसेंस स्टिक्स, मॉडर्न टेंट हाउस, इंद्र लाइट्स, के.एस. साउंड्स सहित सभी प्रायोजकों को सम्मानित किया गया। व्यवस्था प्रभारी मुकेश राखेचा एवं शैलेश बैद को भी विशेष सम्मान प्रदान किया गया। वहीं बेस्ट स्टॉल का पुरस्कार एस.डी. स्टेशनरी शॉप को मिला। समापन अवसर पर शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। आमजन एवं स्टॉल संचालकों ने आयोजन से संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यह कार्निवल हर वर्ष नए, अनोखे और आकर्षक स्वरूप में सामने आ रहा है। फारबिसगंज जैसे छोटे शहर में इतने भव्य आयोजन ने समाज की प्रतिष्ठा को नई पहचान दी है।