नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

फारबिसगंज नववर्ष के पावन अवसर पर श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में श्रद्धा और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। नववर्ष के दिन मंदिर परिसर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया और भक्तों को मेला जैसा अनुभव हुआ। भक्तों ने श्री गणेश बाबा, श्री बाबा, श्री भगवान लक्ष्मी नारायण, श्री दुर्गा देवी एवं श्री सालासर बाबा के विधिवत दर्शन कर पूजा-अर्चना की। मंदिर परिसर जयकारों और भक्ति भाव से गूंजता रहा। इस अवसर पर मंदिर से जुड़े पवन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री श्री 1008 लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में चतुर्थ वार्षिक प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आगामी दिनांक 23 जनवरी 2026 (शुक्रवार), बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर बड़े ही धूमधाम एवं भव्यता के साथ मनाया जाएगा। वहीं पवन शर्मा ने बताया कि उत्सव के दिन मंदिर प्रांगण से भव्य निशान शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान सभी देवी-देवताओं का विशेष श्रृंगार एवं पूजन किया जाएगा। साथ ही सभी देवी-देवताओं को 56 भोग का प्रसाद अर्पित किया जाएगा। महोत्सव को और भी भव्य बनाने के लिए बाहर से आए प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिरस में डूब जाएगा। मंदिर समिति ने समस्त श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।