जावद। नगर में ठंड का मौसम को देखते हुए प्रतिवर्षानुसार इस 13वें वर्ष भी करने वाला नारायण कराने वाला नारायण की तर्ज पर नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले भाजपा नेता नारायण सोमानी के सौजन्य से ठिठुरती ठंड में मानवता की सेवा ही पुण्य का कार्य को देखते हुए प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक फोन लगाओ, गर्म ऊंनी कंबल पहुंचेगा आपके द्वार मुहिम का गीता जयंती के अवसर पर 28 नवंबर 2025 शुक्रवार को निशुल्क कंबल वितरित करके विधिवत शुभारंभ हुआ था। भाजपा नेता नारायण सोमानी ने बताया है कि जब से आज तक दिनांक 1 जनवरी 2026 गुरूवार को इन 35 दिनों में 290 से अधिक गर्म ऊंनी कंबल वितरित करके पुण्य का कार्य किया। नगर में ठंड का मौसम में लगाओं फोन कंबल पहुंचेगा आपके द्वार मुहिम के अंतर्गत प्रतिदिन सायंकाल 7 बजे से रात्रि 12 बजे तक बस स्टैंड, यात्री प्रतीक्षालय, खोर दरवाजा, अठाना दरवाजा, बावल दरवाजा, रामपुरा दरवाजा, नीमच दरवाजा, गली, मौहल्ले, बाजारो सहित कही पर भी आपको कोई भी ठिठुरती ठंड से प्रभावित होता हुआ दिखाई देवे तो भाजपा नेता नारायण सोमानी को अवगत कराएं।