नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

अठाना । समीपस्थ ग्राम हनुमंतिया में आगामी 7 बुधवार से जनवरी से 14 जनवरी बुधवार तक संगीतमय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा यज्ञ महोत्सव महापुराण कथा का आयोजन होगा। ग्राम हनुमंतिया के धाकड़ औरा परिवार के सदस्य जगदीश धाकड़ औरा द्वारा बताया गया है कि श्रीमद् भागवत प्रवक्ता राष्ट्रीय संत श्रदैय परम पूज्य स्वामी सत्यानंद जी सरस्वती पीएचडी दर्शनशास्त्र सत्यानंद आश्रम सुखानंद तीर्थ वालो के मुखारविंद से आयोजित होगी 7 जनवरी को कलश यात्रा श्रीमद् यज महिया भागवत महात्म 8 जनवरी राजा परीक्षित का जन्म परीक्षित को श्राप 9 जनवरी को कपिल अवतार भगवान शिव और सती चरित्र 10 जनवरी शनिवार को ध्रुव चरित्र जड़ चरित्र भगवान वामन अवतार की कथा रविवार 11 जनवरी कृष्ण जन्मोत्सव सोमवार 12 जनवरी भगवान की बाल लीलाएं मंगलवार 13 जनवरी गोवर्धन धारण लीला कंस वध बुधवार 14 जनवरी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर रुक्मणी विवाह सुदामा चरित्र कथा का विश्राम महा प्रसादी 14 जनवरी को आयोजित की गई है। कथा स्थल नई आबादी हनुमंतिया में प्रतिदिन सुबह साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संगीतमय धार्मिक आयोजन होगा।