नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

अध्यात्म और भक्ति की नगरी फारबिसगंज आज प्रभु श्री राम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। अवसर था श्री सिद्ध सागर भवन, केशरी टोला में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय 'राम कथा महोत्सव' के भव्य शुभारंभ का। 5 जनवरी से शुरू होकर यह महोत्सव 13 जनवरी तक चलेगा। ​कथा के प्रथम दिन आज नगर में भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। यह यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुर बारी से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गों—सदर रोड, छुआ पट्टी और गोरहारी चौक होते हुए कथा स्थल श्री सिद्ध सागर भवन पहुँची। ​ यात्रा में प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण जी और संकटमोचन हनुमान जी की जीवंत झांकियों ने भक्तों का मन मोह लिया। ​यात्रा के सबसे आगे सजे-धजे घोड़े चल रहे थे, जो वातावरण को त्रेतायुग की भव्यता का अहसास करा रहे थे।कलश यात्रा में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। महिलाओं ने सिर पर मंगल कलश धारण कर पूरे मार्ग में मंगल गान किया। मुख्य जजमान समाज सेवी मुन्नी लाल साह ने बताया कि यह ​​महोत्सव प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्री राम दास जी महाराज के अनुयायी, बालसंत श्री हरिदास जी महाराज अपने मुखारविंद से श्री राम कथा का वाचन करेंगे। वही हरेंद्र फिटकरिवाला ने जानकारी देते हुवे बताया कि कथा के माध्यम से मर्यादा पुरुषोत्तम राम के आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा। ​​श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन और आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पूरी यात्रा के दौरान पुलिस बल और स्वयंसेवक मुस्तैद रहे, जिससे यात्रा शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई।