अठाना। जावद तहसील के नगर परिषद क्षेत्र अठाना के समीप ग्राम हनुमंतिया में धनुर्मास के पावन पर्व पर धाकड़ (ओरा) परिवार के सौजन्य से नई आबादी, ग्राम हनुमंतिया में 7 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कल 7 जनवरी बुधवार को कलश यात्रा से प्रारंभ होगी।कथा का समय प्रतिदिन प्रातः 11.30 से दोपहर 3.30 बजे तक होगी। व्यासपीठ पर विराजित कथा प्रवक्ता, पीएचडी दर्शन शास्त्र राष्ट्रीय संत सत्यानंदजी सरस्वती (सत्यदीप आश्रम, वृंदावन वाले) (अभी आश्रम सुखानंद वाले) के मुखारविन्द से श्रीमद् भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित होगी। इस धार्मिक आयोजन का विश्राम 14 जनवरी को पूर्णाहुति एवं महाप्रसादी के साथ होगा। आयोजन के प्रथम दिन 7 जनवरी को प्रातः 8 बजे से भव्य कलश एवं पौथी यात्रा निकाली जाएगी।