नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नीमच जिला मुख्यालय‌ के जावद तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला ग्राम मोड़ी स्थित सुप्रसिद्ध आरोग्यधाम महामाया मोड़ी माताजी का दानपात्र मंगलवार को सभी सदस्यों की उपस्थिति खोला गया।‌ जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी को मोडी निवासी मंगल राठौर (चाय वाला) ने बताया है कि महामाया मोडी माताजी का दान पात्र दान पात्र लगभग 4 माह में हल्का पटवारी धनसुख भाटी एवं समिति के सदस्यों की मौजदूगी मे खोला गया। दानपात्र में 521837 पांच लाख इक्कीस हजार आठ सो सेत्तीस रूपए की राशि प्राप्त हुई। इस दौरान मोडी माताजी प्रबंध समिति अध्यक्ष मुकेश पाटीदार, कोषाध्यक्ष युवराज सिंह राठौड़, सचिव वीरम सिंह सिसोदिया, दिनेश राठौर, प्यारा अशोक राठौर, मंगल राठौर, राजू राठौर, घनश्याम राठौर, राजेश पाटीदार लाइनमेन, मोहन लाइनमेन, अंकित टेलर, गोविन्द रेगर, प्रवीण जैन, राजू राठौर दूध, कार्यालय प्रमुख सुन्दर लाल व्यास सहित समिति के सदस्यगण, ग्रामवासी मौजूद थें।