अठाना । नगर में धार्मिक संस्कृति आयोजन में अनेक धर्म स्थलों धार्मिक आयोजन समिति के युवको द्वारा प्रति मंगलवार को मंदिरों देवालयों लोक देवता स्थलों पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा पाठ किए जाने वाले हर मंगलवार को पाठ किया जा रहा है उसी क्रम में कल मंगलवार 6 जनवरी को साल का प्रथम मंगलवार को नगर में स्थित लोक देवता बाबा रामदेव जी मंदिर राधेनगर वार्ड क्रमांक 9 में नवनिर्मित श्री बाबारामदेव जी मंदिर पर अठाना नगर के हिन्दु संगठन के भक्तो द्वारा रामदेव जी मंदिर पर श्री हनुमान चालीसा का सामुहिक पाठ किया गया। महा आरती के तत्पश्चात प्रशाद वितरण किया गया। आयोजन समिति के पदाधिकारियों का रामदेव मंदिर समिति द्वारा सभी पाठ करने वाले धर्मप्रेमी युवाओं का आत्मिय स्वागत अभिवादन किया गया राधेनगर में रेगर समाज विगत दिनों एक नवीन मंदिर का जिर्णोद्धार करते हुए सुंदर मंदिर का निर्माण किया गया है। प्रतिदिन शाम सुबह संगीतमय आरती की जाती है जिसमें अनेक लोग मौजूद रहते हैं।