फारबिसगंज (बिहार) इंसान इस दुनिया से विदा होकर भी दूसरों की आँखों के ज़रिए जीवित रह सकता है, इस बात को फारबिसगंज निवासी स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल जी के परिवार ने सच कर दिखाया है। दधीचि देहदान समिति एवं तेरापंथ चक्षु दान समिति के सहयोग से स्वर्गीय बृजमोहन जी का नेत्रदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिससे अब दो नेत्रहीन व्यक्तियों के जीवन में नया सवेरा आएगा। इस पुनीत और साहसी कार्य के लिए आज एक विशेष समारोह में अग्रवाल परिवार को सम्मानित किया गया। स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल जी के सुपुत्रों— डॉ. अरुण अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, डॉ. अनुराग अग्रवाल, अमिताभ अग्रवाल एवं उनकी सुपुत्री आशा गुटगुटिया के इस प्रेरणादायी निर्णय की हर किसी ने सराहना की। संस्थाओं की ओर से परिवार के सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। "नेत्रदान महादान" की जीवंत मिसाल पेश की। समारोह में उपस्थित अध्यक्ष आजादशत्रु अग्रवाल ने कहा कि एक व्यक्ति का नेत्रदान केवल दो आँखों का दान नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए खुशियों का दान है। बृजमोहन जी का यह योगदान समाज के लिए एक मशाल की तरह है, जो हमें सिखाता है कि मृत्यु के बाद भी मानवता की सेवा की जा सकती है। वही सह सचिव राज कुमार लढ़ा ने कहा कि इंसान दुनिया से चला जाता है, लेकिन उसकी दृष्टि इस संसार में जीवित रह सकती है। नेत्रदान न केवल एक पुण्य का कार्य है, बल्कि मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। आज हमारे समाज में लाखों लोग कॉर्नियल ब्लाइंडनेस (दृष्टिहीनता) से जूझ रहे हैं, जिन्हें आपकी एक छोटी सी पहल नई जिंदगी दे सकती है।" इस भावपूर्ण अवसर पर शहर की कई दिग्गज हस्तियाँ मौजूद रहीं, जिनमें संरक्षक बच्चराज राखेचा, जिलाध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल, सह सचिव राजकुमार लड्ढा, अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद गोयल, अग्रवाल युवा मंच के अध्यक्ष सौरव अग्रवाल और माहेश्वरी समाज के पूर्व अध्यक्ष श्याम माहेश्वरी प्रमुख थे। साथ ही कार्यक्रम में हरेंद्र फिटकिरीवाला, हरीश गोयल, सीए दीपक अग्रवाल, सीए निशांत गोयल, इंजीनियर आयुष अग्रवाल, आदर्श गोयल, सीए संजय अग्रवाल, ललित गोयल, रघुवीर अग्रवाल, नवीन झुनझुनवाला, शिव फिटकिरीवाला, गणेश अग्रवाल, कमल मित्तल, राजेश पंडिया, पंकज नाहटा, पीयूष डागा, आशीष गोलच्छा, बिनोद चौखानी, सावरमल अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, बिनोद तिवारी, कमल चौखानी, मुकेश चैनवाला, मंगलचंद चैनवाला, राहुल ठाकुर, बादल जिंदल एवं पवन अग्रवाल सहित अनेक नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर इस नेक कार्य को नमन किया। बछराज राखेचा ने स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल जी के परिवार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपील की कि समाज के अन्य लोग भी इस मार्ग पर चलें और नेत्रदान का संकल्प लें, ताकि दुनिया से अंधकार को मिटाया जा सके। उनोन्हे स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल जी को कोटि-कोटि नमन एवं भावभीनी श्रद्धांजलि दी।