नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। नीमच जिले की जावद नगर परिषद मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक ओमप्रकाश सखलेचा का गृह नगर है जहा नगर परिषद कर्मचारियों को समय पर वेतन नही मिलने पर रोष व्याप्त है। शुक्रवार को नगर परिषद में सफाईकर्मियों सहित कर्मचारिगण एकत्रित होकर कार्यालयों के दरवाजा बंद करके विरोध प्रदर्शन किया साथ ही पिछले करिबन 3 माह से वेतन नहीं मिलने पर शीघ्र ही वेतन दिए जाने की मांग की। नारे बाजी करके कहा शीघ्र ही वेतन नहीं मिलेगा तो काम बंद किया जाएगा। जावद नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया ने पत्रकारो को बताया है कि सीएमओ जगजीवन शर्मा, लेकापाल दिनेश प्रजापत सहित संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बावजूद नगर के सफाई कर्मचारी, जल प्रदाय, कार्यालय कर्मचारियों सहित सभी को पिछले करिबन 3 माह से समय पर वेतन नही मिल रहा है, जब भी वेतन देने की पूछा जाता है तो यही जवाब मिलता है कि आगे से चुंगी नहीं मिल रही है। दरोगा अनिल राडोदिया ने बताया है कि समय पर कर्मचारियों को वेतन दिया जाए नही मिला तो शीघ्र ही काम बंद किया जाएगा। जावद नगर परिषद सफाईकर्मी संजय गेंगट ने बताया है कि मेरी माताजी 63 वर्षीय गीताबाई गेंगट जो परिवार से अलग होकर अपना गुजारा करती है, नगर परिषद से पिछले 18 माह से सेवानिवृत्त हुए थे जिनका अभी तक पेंशन चालू नही किया गया, जब भी नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा से पुछा जाता तो टालमटोल जवाब दिया जाता है जिससे अभी तक पेंशन चालू नही हुई, शीघ्र ही पेंशन चालू की जाए। इसी दौरान नगर परिषद कार्यालय जाकर कांग्रेस नेता मनोज झरिया ने कहा कर्मचारियों को समय पर वेतन मिलना चाहिए नहीं मिलेगा तो इस बात को हम कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, कांग्रेस जिला अध्यक्ष तरूण बाहेती को अवगत कराकर वेतन समय पर मिले इसके लिए हम चर्चा करेंगे। जावद नगर परिषद स्वच्छता अभियान संर्वेक्षण 2022 में ब्रांड एंबेसडर रहकर नगर को नंबर 1 की उपलब्धि दिलाने वाले नारायण सोमानी ने कहा नगर परिषद के सफाईकर्मी नगर में दिन प्रतिदिन नियमित सफाई करते है इनको समय पर वेतन दिया जाए ताकी वह और अच्छी सफाई कर सके। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि हम जब भी नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया को फोन लगाते है तो मौके पर स्वच्छता की टीम भेजकर सफाई करके स्वच्छता का संदेश देते हैं, एसे स्वच्छता टीम को समय पर वेतन नही मिल रहा हो तो जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, सीएमओ जगजीवन शर्मा सहित संबंधित अधिकारियों को अवगत कराएंगे और समय पर वेतन मिले इसके लिए मांग करेंगे।