नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

​फारबिसगंज। स्थानीय आर.बी. लेन स्थित तेरापंथ भवन में तेरापंथ समाज द्वारा सामाजिक सरोकारों के तहत एकदिवसीय नि:शुल्क ब्लड टेस्ट कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्गों के लगभग 150 लोगों ने पहुँचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई और नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श का लाभ उठाया। ​ ​शिविर में शहर के प्रसिद्ध फोर्ब्स डायग्नोस्टिक लैब (हॉस्पिटल रोड) के डॉ. मनीष कुमार दास ने अपनी टीम के साथ सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने स्वयं उपस्थित रहकर लोगों के ब्लड सैंपल लिए और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। डॉ. मनीष ने आयोजकों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कैंपों के माध्यम से उन्हें समाज सेवा करने का अवसर मिलता है और वे भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। ​सभा अध्यक्ष महेंद्र बैद ने बताया कि अक्सर लोग छोटी बीमारियों को नजरअंदाज कर देते हैं, जो बाद में गंभीर रूप ले लेती हैं। इस तरह के ब्लड कैंप से शरीर के भीतर पनप रही बीमारियों का शुरुआती स्तर पर ही पता लगाया जा सकता है। वहीं सभा मंत्री मनोज भंसाली ने कहा कि तेरापंथ समाज सेवा के कार्यों में हमेशा एक कदम आगे रहता है और भविष्य में भी ऐसे शिविर निरंतर जारी रहेंगे। ​ ​गौरतलब है कि फारबिसगंज का तेरापंथ समाज पिछले 35 वर्षों से निरंतर नि:शुल्क होम्यो सेवा प्रदान कर रहा है, जहाँ अनुभवी डॉक्टरों द्वारा परामर्श और दवाइयाँ मुफ्त दी जाती हैं। इसके अलावा तेरापंथ युवक परिषद (TYP) हर साल रक्तदान शिविर के माध्यम से 200 से 300 यूनिट रक्त एकत्रित कर ब्लड बैंक को सौंपता है। ​ समाज द्वारा मृत्यु पश्चात नेत्रदान का अभियान भी चलाया जाता है ताकि किसी के जीवन का अंधेरा दूर हो सके। ​ आपातकालीन स्थिति में परिषद के सदस्य 'लाइव डोनर' के रूप में तत्काल रक्त उपलब्ध करवाने के लिए तैयार रहते हैं। ​ ​समाज की महिला इकाई, तेरापंथ महिला मंडल भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है। इसी कड़ी में आगामी 4 फरवरी को महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान महिलाओं के लिए निशुल्क पेप्समेयर (Pap Smear) टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। ​इनकी रही सक्रिय भागीदारी ​शिविर के कुशल संचालन में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा, मंत्री पंकज नाहटा, पीयूष डागा, हर्ष मालू, देवम डागा और ऋषभ सिंघी ने मुख्य भूमिका निभाई। इस अवसर पर सभा से बछराज राखेचा, भास्कर मेहनोत, दीपक समदरिया, निर्मल मराठी, अनूप बोथरा, शांतिलाल चंडालिया, सरिता सेठिया, सारिका बैद, सबिता मेहनोत, अनीता बैद, विनीता बच्छावत सहित समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित