जावद। अध्यात्मिक नगरी जावद में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूर्ण एवं शताब्दी वर्ष के अवसर पर सर्व हिंदु समाज परिवारों के सहयोग से दिनांक 11 जनवरी 2026 रविवार को विशाल हिंदू संगम को लेकर नीमच दरवाजा स्थित श्री परकोटा हनुमान मंदिर से बैंड बाजों, ढोल ढमाको, जय जयकारों के साथ विशाल शोभायात्रा के दौरान भाजपा नेता नारायण सोमानी ने श्री परकोटा हनुमान मंदिर, लक्ष्मीनाथ चौक, माणक चौक, मुखर्जी मार्ग, कंठाल चौराहा सहित विभिन्न मार्गो पर दोनों हाथों में तलवार, एक हाथ में तलवार दूसरे हाथ में बाना चलाकर एक से बढ़कर एक हैरत अंगेज करतब दिखाए। नगरवासियों ने भाजपा नेता नारायण सोमानी की प्रशंसा करके उत्साहवर्धन किया। नगर का हद्धय स्थल लक्ष्मीनाथ चौक में जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान प्रेस क्लब उपाध्यक्ष संदीप बाफना, हरीश पुरी गोस्वामी, कन्हैयालाल वीरवाल जैन, तुषार राठी सहित नारायण सोमानी मित्र मंडल के सदस्यगण मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि करने वाला नारायण कराने वाला नारायण की तर्ज पर नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले जननेता नारायण सोमानी को नगर एवं आसपास क्षेत्रों में क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की तरह मास्टर -ब्लास्टर आलराउंडर कहते हैं, भाजपा नेता नारायण सोमानी पत्रकारिता क्षेत्र में सक्रिय होकर उडता तीर जैसी खबरे बनाना, नगर की जनता की एक फोन पर जनसमस्या हल करना, बीमार, घायल गौमाता की सेवा करना, वानरराज बंदर की मौत के उपरांत अपने निजी खर्चे से हिंदू रितिरिवाज गायत्री मंत्रोच्चार से दाह संस्कार करना, हर वर्ष ठंड के मौसम में लगभग चार माह तक "फोन लगाओ कंबल पहुंचेगा आपके द्वार" मुहिम के अंतर्गत फोन आने के प्रश्चात गर्म ऊंनी कंबल तय स्थान पर पहुंचाना, जलझूलनी डोल ग्यारस पर निकलने वाला अखाडा में दोनों हाथों से दो से तीन तलवार, ढाल लेकर चलाना, पटा चलाना, बाना चलाना, शमशीर चलाना, गोठा, त्रिशुल चलाना, मुकदल घुमाना, लिफ्ट उठाना सहित विभिन्न प्रकार के हैरत अंगेज करतब दिखाते हैं। हरीयाली अमावस्या पर मालपूए बनाना, रक्षाबंधन पर लडडु बनाना, दीपावली पर गर्मा गर्म रसभरी इमरती, जलेबी बनाना सहित वर्ष भर में अपने हाथों से कार्य करते हैं इसके चलते नगर में हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी को आलराउंडर नाम से जाने पहचाने जाते हैं।