बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन-1 का भव्य आयोजन अत्यंत उत्साह, ऊर्जा और खेल भावना के साथ फारबिसगंज मे किया जा रहा है। यह राज्यस्तरीय खेल महोत्सव न केवल प्रतिस्पर्धा का मंच बनेगा, बल्कि युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी सशक्त करेगा। इस बहुप्रतीक्षित खेल आयोजन में क्रिकेट, बैडमिंटन, चेस, कैरम बोर्ड एवं टेबल टेनिस जैसे लोकप्रिय खेलों को शामिल किया गया है। क्रिकेट प्रतियोगिता की शुरुआत 14 जनवरी से हवाई फील्ड, फारबिसगंज में होगी, जिसमें बिहार के फारबिसगंज, भागलपुर, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं कटिहार की कुल 6 टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले 18 जनवरी को जबकि भव्य फाइनल 20 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। अन्य खेलों के लिए अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। बैडमिंटन प्रतियोगिता गोलछा ग्राउंड (मिल) में आयोजित होगी, वहीं चेस, कैरम बोर्ड एवं टेबल टेनिस के मुकाबले तेरापंथ महावीर भवन में संपन्न होंगे। इस अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ ने कहा कि, “BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और टीम भावना से जोड़ने का एक सशक्त माध्यम है। ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक ऊर्जा और सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं। फारबिसगंज द्वारा किया जा रहा यह आयोजन पूरे बिहार के लिए प्रेरणादायी है।” वहीं स्पोर्ट्स कन्वेनर निशांत गोयल ने कहा, “इस कार्निवाल का उद्देश्य केवल विजेता तय करना नहीं, बल्कि खेलों के माध्यम से छिपी प्रतिभाओं को मंच देना, आपसी सौहार्द बढ़ाना और युवा मंच को एक मजबूत संगठन के रूप में स्थापित करना है।” मंच के अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा,फारबिसगंज में खेल प्रेमियों और युवाओं के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त प्रयास है। यह आयोजन खेल के साथ-साथ अनुशासन, मित्रता और नेतृत्व का संदेश देता है। हमारी पूरी टीम इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रही है।” इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में फारबिसगंज मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य दिन-रात जुटे हुए हैं। आयोजन का नेतृत्व अध्यक्ष गौरव जैन कर रहे हैं। उनके साथ सचिव सौरव अग्रवाल, आदर्श गोयल, नितेश अग्रवाल, दिलीप गौतम, प्रमोद केडिया, शुभम अग्रवाल, रिसाव अग्रवाल, हर्ष बैद, कुणाल केडिया, शुभम फिटकरीवाला, बादल मूंदड़ा, रोहन धनावत एवं नीरज जैन सहित अनेक सदस्य सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इस भव्य आयोजन को अनेक प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग प्राप्त हो रहा है। गोलछा ग्रुप टाइटल स्पॉन्सर हैं, जबकि Saicorian पावर्ड-बाय पार्टनर एवं Paathshala को-पावर्ड पार्टनर हैं। क्रिकेट लीग में BMW Ventures जर्सी पार्टनर, ARK Logistics एवं SRE Food फूड पार्टनर हैं। Balaji Group accomodation पार्टनर, Kalyan विकेट पार्टनर तथा Lohia Dresses, भागलपुर कैप पार्टनर हैं। Kosi Kia को मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज़ पार्टनर, Gulab Drinks ड्रिंक्स पार्टनर और Chanakya रिफ्रेशमेंट पार्टनर बनाया गया है। खिलाड़ियों की सुविधा हेतु Vikramshila Developers, भागलपुर एवं Swastik Food Group डगआउट पार्टनर हैं। कुल मिलाकर, BPMYM स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन-1 न केवल युवाओं में खेल भावना को नई दिशा देगा, बल्कि फारबिसगंज को राज्यस्तरीय खेल आयोजनों के मानचित्र पर एक नई और सशक्त पहचान भी दिलाएगा।