अठाना । नगर परिषद अठाना होने के बाद भी युवाओं के लिए खेल मैदान का अभाव,नगर के युवा अन्यत्र गांवों में टुनामेंटो भाग लेकर नगर का नाम रोशन कर रहे हैं मगर विडम्बना देखो नगर में एक खैल मैदान को नजर अंदाज करके के जन प्रतिनिधि हाट मैदान बनाने कि पहल में लगे हैं।नगर अठाना के समीप अरावली कि वादियों के बीच ग्राम पंचायत तुम्बा के गांव संजय ग्राम सुखानंद ग्राउंड में सुनील धाकड़ मित्रमडल द्वारा ही वहआयोजित एपीएल (अठाना प्रीमियर लीग) का आयोजन जोरों पर रहा। इस टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला , जिससे दर्शकों में उत्साह का माहौल था। खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए जावद ब्लॉक से खेलप्रेमी और मुख्य अतिथि के रूप में जावद कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसौदिया (जीतू बन्ना)अठाना मंडलम अध्यक्ष महेश वर्मा,पार्षद मोहन बडोला, महेश धाकड़ केलुखेडा, सरपंच प्रतिनिधि राहुल धाकड़, निरंजन भट्ट,शौकीन पटेल जावद, मनोज झरिया जावद, अशोक धाकड़ ने पहुंचकर खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया ।हल्का पटवारी अक्षय बोराना ने पहुंचकर प्रतियोगिता का आनंद लिया। सभि अतिथियों का स्वागत सम्मान सुनिल धाकड़ द्वारा केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर किया।जावद ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सिसौदिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज इस मैदान पर आप सभी खिलाड़ियों का हार्दिक स्वागत है। यह सिर्फ एक क्रिकेट टूर्नामेंट नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का उत्सव है। क्रिकेट, जो हमारे दिलों में बसता है, हमें सिखाता है कि जीत में विनम्र कैसे रहें और हार से कैसे सीखें। जब हमारे खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं तो वे सिर्फ रन बनाने नहीं आते, बल्कि अपने कौशल, अपने जोश और अपनी खेल भावना का प्रदर्शन करने आते हैं। मैं सभी टीमों को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह टूर्नामेंट यादगार पलों से भरा होगा। तो आइए, हम सब मिलकर इस रोमांचक खेल का आनंद लें, अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं और 'खेल भावना' के साथ इस टूर्नामेंट को सफल बनाएं। APL 6 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच दिनांक 7 जनवरी को सुखानन्द मैदान पर खेले गये जिसमें फाइनल सुपर किंग कप्तान तुसार सेन ,सनराइजर्स कप्तान पंकज सुथार के बिच रहा सुपर किंग ने 8 ओवर में 76 का स्कोर बनाया ।जबाब में सनराइजर्स कि टिम ने मात्र 43 रन के स्कोर पर आल आऊट हो गई।सुपर किंग ने 33 रन से मुकाबला अपने नाम किया जिसमें मेन आफ द मेच पुरण मल बाटक्या रहै।ईस टुनामेट के बेस्ट बलेबाज मोनु मंसुरी, बेस्ट गेंदबाज मनोज धाकड़ रहै।सुनिल धाकड़ मित्र मंडल द्वारा विजेता टिम को टाफि ओर 11111 नगद इनाम दिया एपीएल 6 कमेटि कि तरफ से टाफि ओर 5555 नगद पुरस्कार दिया गया।कमेटि के सभी सदस्य उपस्थित रहे।सुनिल धाकड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया ओर कहा कि आप सभी ने जो ईस क्रिकेट टुनामेंट में सहयोग दिया जो मेरे लिए अ स्मरण है।आप सभी का साथ सहयोग सदा मुझे मिलता रहै मैं आगे भी आपके हर सुख दुख में आपके साथ रहूंगा