जावद । नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी को लक्ष्मीनाथ चौक स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर पर भगवान विष्णु के अवतार नृसिंह जयंती धुमधाम से मनाई। रविवार को सायंकाल 7 बजकर 28 मिनिट पर घंटे घडियाल, जय, जकारो के बीच खंभ फाडकर नृसिंह भगवान प्रकट होकर भक्तो को आशीर्वाद दिया। महाआरती करके प्रसाद वितरित किया गया। इसी दौरान आस्था की भीड उमड पडी, चारो और भक्तो की भीड देखी गई। इस मौके पर वरिष्ठजन, युवाजन, पत्रकारगण, महिला, पुरूष, नगरवासी मौजूद थे। इसके पहले राक्षक हिरण्याकश्प को काले कपडे पहनाकर उपर से नीचे उचकाया गया।