नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। गांधी वाटिका से रामपुरा दरवाजा तक सड़क का निर्माण हुआ उसी दौरान गांधी वाटिका पर वर्षो से बनी पक्की दिवाल तौड दी थी इसको लेकर विरोध भी हुआ था।‌ जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने बताया है कि नीमच रोड स्थित देश को आजादी दिलाने में अहम भुमिका निभाने वाले महात्मा गांधी वाटिका में नगर परिषद ने 2 अक्टूबर 2025 गांधी जयंती को देखते हुए गांधी वाटिका परिसर में लोहें की बाउंड्री एवं सुविधा को देखते हुए लोहें का खिचकने वाला दरवाजा लगाया था अब यह मात्र 2 महिने में दरवाजा टूट गया या निकल गया। यह किसकी लापरवाही है यह तो जांच का विषय है फिलहाल गांधी वाटिका में मेन दरवाजा की समस्या दिखाई दे रही है।‌ प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष नारायण सोमानी ने एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, सीएमओ जगजीवन शर्मा, इंजिनियर सहित सभी संबंधित अधिकारियों से मांग कि है नगर का एक मात्र गांधी वाटिका के मेन गेट पर यह लोहें का दरवाजा मजबुती से शीघ्र ही लगाए ताकी नगर में घुमने वाले मवेशी गांधी वाटिका परिसर के अंदर नहीं जा सके। स्वच्छता अभियान संर्वेक्षण 2022 में ब्रांड एंबेसडर रहकर नगर का नाम रोशन करने वाले भाजपा नेता नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि स्वच्छता अभियान संर्वेक्षण 2025 को देखते हुए गांधी वाटिका में जो अभी वर्तमान में लाईटे लगा रखी है उनका उजाला कम है इसके लिए एलईडी लाईटे लगाई जाए ताकी रोशनी से जगमगाए जावद फिर से नंबर 1 बनकर नगर का नाम रोशन हो।