नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना साकर करने के उद्देश्य से नरेंद्र मोदी विचार मंच युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि चाणक्य गुजरात ने वरिष्ठजनों, युवाजनों, भाजपा नेताओं की सहमति से मध्यप्रदेश नरेंद्र मोदी विचार मंच युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार चौहान (आगार मालवा) को नियुक्त किया। अल्प समय के लिए प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार चौहान का नगर आगमन हुआ। सम्मान समारोह बावल रोड स्थित इलू मोडा के निज निवास पुष्प कमल आशीर्वाद भवन पर रखा गया। सम्मान समारोह में जिला प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष एवं भाजपा नेता नारायण सोमानी के नेतृत्व में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष का सनातनी प्रतीक चिन्ह केसरिया दुपट्टा, माला पहनाकर स्वागत सम्मान करके नागरिक अभिनंदन किया।‌ प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार चौहान ने भाजपा नेता नारायण सोमानी की प्रशंसा करके कहा आपको नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले नेताजी कहा जाता है साथ ही आप जो ठंड के मौसम में प्रतिदिन गर्म ऊंनी कंबल वितरित करने की मुहिम चला रहे हो यह प्रशंसा के लायक है एसे ही बिरले इस दुनिया में कम मिलते है जो सबके बारे में सोचते हैं।‌ देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबक विश्वास कायम करने के उद्देश्य से नीमच जिला में शीघ्र ही पदाधिकारियों की घोषणा करेंगे। इस मौके पर भाजपा नेता नारायण सोमानी, नीमच जिला प्रेस क्लब जिला कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, कमल ग्वाला, इलू मोडा, पीलू ग्वाला, लालबाबु ग्वाला, शुभम खटक, पुष्पा कमल ग्वाला, मीना ग्वाला सहित महिला, पुरूष, भक्तजन मौजूद थे।‌ कार्यक्रम स्वल्पाहार के साथ एतिहासिक तौर पर सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह का संचालन इलू मोडा ने किया। आभार भाजपा नेता नारायण सोमानी ने माना।