नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

अठाना। गाव हनुमंतिया के पंद्रह (15) नवयुवक साथियों द्वारा विगत 6-7 वर्ष पूर्व मे गांव मे धार्मिक व सामाजिक कार्यों को सुव्यवस्थित ढंग से मनाने (आयोजित करने) के उद्देश्य से श्री राम सेवा समिति का गठन किया, समिति के सदस्यो द्वारा हर वर्ष सामाजिक क्षेत्र मे एक कार्य करने का निर्णय लिया गया जिसके तहत सर्वप्रथम गांव के मुक्तिधाम (श्मशान )पर 51 छायादार वृक्ष लगाकर उनकी देखरेख की सम्पूर्ण जिम्मेदारी समिति के सदस्यों द्वारा ली गयी! जिम्मेदारी को निभाते हुवे सदस्यों द्वारा जो छायादार वृक्ष 6 वर्ष पूर्व लगाए गए वो अभी छाया देने योग्य बने ही थे कि कुछ असामाजिक लोगो द्वारा समिति के सदस्यों द्वारा किया गया जनहित का कार्य रास नहीं आया, उन्होंने उन वृक्ष को तहस नहस कर दिया और उनकी छाया मे बैठने लायक नहीं रखा! जिससे समिति के सदस्यों व गांव के गणमान्य लोगो मे गहरा आक्रोश है वे इस कृत्य कि गहरी निंदा करते है व अपील करते है कि ऐसे कृत्य कि पुनरावृति न कि जाये।