
जावद । वाल्मिकि समाज के वरिष्ठ बंशीलालजी राडोदिया, मीराबाई राडोदिया की पौती व राधिका राडोदिया, यश राडोदिया की बहन एवं जावद नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया, अनिता राडोदिया की होनहार बालिका सुश्री इशिका राडोदिया ने कक्षा 10वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करके वाल्मिकि परिवार एवं नगर का नाम रोशन किया। रविवार को नीमच दशहरा मैंदान के पास टाउन हॉल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यअतिथि राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नीमच क्षेत्र के विधायक दिलीपसिंह परिहार सहित वरिष्ठजनो के हाथो इशिका अनिल राडोदिया को मेडल, प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, सचिव राहुल सिसोदिया सहित नगरवासियों, पत्रकारगणो, वाल्मिकि समाजजनो ने वाल्मिकि समाज के युवा अनिल राडोदिया, अनिता राडोदिया सहित परिवारजनो को शुभकामनाए दी साथ ही लाडली लक्ष्मी बिटिया इशिका राडोदिया को बधाई दी।अजमेर निवासी नानाजी श्यामलाल टूनलायत, नानाजी आशाबाई टूनलायत, मामा राजेश टूनलायत, नरेश टूनलायत, मासी सुनिता वाल्मिकि सहित रिश्तेदारो ने फोन पर इशिका राडोदिया को बधाई दी एवं अनिल राडोदिया, अनिता राडोदिया को शुभकामनाए दी।