नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी द्वारा जावद की लहर एवं नगर स्वच्छता अभियान सहित व्हाटसएप ग्रुपो सौशल मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाते है जनहित की समस्या जगजाहिर होने के प्रश्चात नगर एवं आसपास क्षेत्रों की करने वाला नारायण, कराने वाला नारायण की तर्ज पर एक के बाद एक जनसमस्या हल हो रही है। प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी ने शनिवार को नगर का प्रमुख मार्ग पुराना थाना एवं जोगणिया माता चौराहा की नाली पर लगी लोहें की जाली दो, तीन इंच सडक के नीचे धसने से दुर्घटना होने का अंदेशा रहता है वही पैदल चलने वाले राहगीरो एवं दो पहिया, फोर व्विलर वाहनो से आने जाने वालो को कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है शीघ्र ही लोहें की जाली लगाने की मांग जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, सीएमओ जगजीवन शर्मा, इंजीनियर सहित सभी सबंधित अधिकारियों से की थी वही दो दिन प्रश्चात सोमवार को जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर ने मौके पर जाकर वस्तु स्थति से अवगत होकर निरीक्षण करके निर्देश दिया वही जावद नगर परिषद ने ठेकेदार को भेजकर नाली पर लगी लोहें की जाली की जनसमस्या हल की। जनसमस्या हल होने पर जोगणिया माता चौराहा के वरिष्ठ रामेश्वर पुर्बिया, युवा पिंटू राठौर, साकेत सोमानी, रमेश चौधरी, अर्जुन राठौर, अमन ग्वाला, रोहित चौधरी, गौतम जाट, पप्पू चौधरी सहित रहवासियों ने एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले जननेता नारायण सोमानी, जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर सहित सभी सबंधित अधिकारियों एवं नगर परिषद का धन्यवाद देकर आभार माना। आपको बतादे कि जोगणिया माता चौराहा पर नाली की जाली की समस्या को लेकर रहवासियों ने जवाबदारो को रोककर मोखिक कहकर समस्या हल करने के लिए कहा था लेकिन समस्या हल नही हो पाई और प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी को अवगत कराने के प्रश्चात मात्र दो दिनो में यह पुरानी चली आ रही जनसमस्या एक फोन लगाया और हल हुई।