
जावद। हर साल की तरह इस साल भी 29 जून 2025 को परम्परागत तरीके से हज़रत गूंदी वाले सरकार के आस्ताना-ए-ओलिया पर जिक्र इमामे हुसैन व परचम कुशाई का प्रोग्राम किया गया। बाद नमाज जोहर दिन मे 2:30 बजे परचम ए इमाम हुसैन बड़ी शानो शौकत के साथ मोचीयान मस्जिद हजरत गूंदी वाले सरकार के आस्ताने से शुरू हुआ जो आदर्श मोहल्ला, पोस्ट ऑफिस, नीमच दरवाजा, शास्त्री मार्केट, होता हुआ पुनः हजरत गूंदी वाले सरकार के आस्ताना पर पहुंचा दरगाह हजरत गूंदी वाले सरकार आस्ताना-ए-ओलिया पर चादर एवम अलम पेश किया गया साथ ही अमनो सुकून के लिए दुवाए की। आयोजन मे मोला अली अखाडा तकिया चौक जावद के उस्ताद आजाद हुसैन, खलीफा इमरान पठान, अध्यक्ष सद्दाम हुसैन व दरगाह कमेटी के टीपू रेहमानी, हाफिज तालिब कादरी का दरगाह कमेटी की तरफ से साफा पहनाकर फूल माला से स्वागत किया गया पुलिस प्रशासन से उपस्थित एस.आई. चौहान और उनकी टीम मुस्तैद थी। आयोजनकर्ता एजाज रेहमानी ने सभी का आभार माना। उक्त जानकारी हबीब राही द्वारा दी गई।*