नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर अरावली पर्वत पर विराजित सुख, मुनी की पावन धरा सुखानंद धाम में राष्ट्रीय संतश्री स्वामी श्री सत्यानंदजी सरस्वती (पीएचडी दर्शन शास्त्र) के करकमलों द्वारा सत्यानंद आश्रम का दिनांक 9 जुलाई 2025 से 10 जुलाई 2025 तक दो दिवसीय दिव्य धार्मिक समारोह आयोजित होगा इसके लिए तैयारियां जौरो पर चल रही है। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी जावद ने बताया है कि गुरू पूर्णिमा के पावन पर्व पर श्री सत्यानंद आश्रम निर्माण समिति के तत्वावधान में सुखानंद धाम में दो दिवसीय दिव्य धार्मिक आयोजन 9 जुलाई बुधवार को दोपहर 3 बजे से प्रभु इच्छा तक राष्ट्रीय संत श्री सत्यानंदजी सरस्वती के मुखारविंद से सत्संग के माध्यम से आशीर्वचन होगा। दिनांक 10 जुलाई गुरूवार प्रातः 9 बजे विद्धान पंडितो के विधिविधान, मंत्रोच्चार से आश्रम का शुभारंभ होगा तत्प्रश्चात जजमान सुप्रसिद्ध हलवाई पप्पू हलवाई नीमच के सौजन्य से महाप्रसादी (भंडारा) का आयोजन होगा। धार्मिक, सामाजिक मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने आसपास क्षेत्रों में रहने वाले सभी धर्मप्रेमी माता, बहने पधारकर धर्म लाभ लेवे।