
सिंगोली । "हुनर से जिन्होने छुआ आसमान प्रतिभा बनी जिनकी पहचान" के तहद नीमच जिले में CBSE एवं MP Bord कक्षा 10 व 12 में 85 % व इससे अधिक अंक लाने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को दैनिक भास्कर द्वारा नीमच टाउन हॉल में सम्मान समारोह रखा गया जिसमें शासकीय हाई स्कूल उमर के 11 बच्चों का नीमच में राज्यसभा सांसद बंशी लाल गुर्जर , विधायक दिलीप सिंह परिहार, ज्ञानोदय यूनिवर्सिटी चांसलर माधुरी चौरसिया के हाथो नीमच में किया गया सम्मानित। दैनिक भास्कर के सौजन्य से रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का टाउनहॉल नीमच में आयोजन किया गया जिसमें अपनी कक्षाओं में उच अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मान किया उमर शासकिय हाईस्कूल के शिक्षक तिलक सिंह चुण्डावत एवं लालता प्रसाद ने जानकारी देते हुऐ बताया कि बोर्ड परीक्षा में 85% व उससे अधिक अंक लाने वाले हाईस्कूल उमर के पुजा पिता प्रकाश चंद धाकड़, तनिशा पिता मोहन धाकड़,ललित पिता बगदीराम धाकड़,मंजू पिता जमनालाल प्रजापत,कोमल पिता श्याम लाल धाकड़,अंगुर बाला पिता सत्यनारायण,मनीषा पिता पारसकुमार,देवकी पिता नाना लाल धाकड़,हर्षवर्धन पिता पप्पू लाल,पुजा पिता कैलाश चंद्र,पियुष पिता हेमराज धाकड़ प्रतिभा शाली छात्र-छात्राओं का सम्मान दैनिक भास्कर के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह में किया गया, जिसमें अपनी कक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। दैनिक भास्कर संस्था अध्यक्ष ने कहा कि छात्र जीवन में अनुशासन व चरित्र होना जरूरी है। मेधावी एंव प्रतिभावान बच्चों को प्रोत्साहित करने का उद्देश्य उनका उत्सावर्धन करना है। ऐसे कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में प्रतिस्पर्धा भी उत्पन्न होती है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद बंशी लाल गुर्जर विशिष्ट अथिति नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार एवं कलेक्टर हिंमाषु चंद्रा ने सयुक्त रुप से कहा कि वही बच्चा बेहतर कर सकता है, जो कड़ी मेहनत व अनुशासन में रहते हुए शिक्षा ग्रहण करते हैं। वही भविष्य में चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करते हुये अपने क्षेत्र व समाज का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने उच्च अंक प्राप्त न करने वाले बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए अगले सत्र में कड़ी मेहनत करने का संदेश दिया!