नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में एक बार फिर से मांग का असर होता हुआ दिखाई दिया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने मांग करते हुए कहा था देश को आजाद दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा नीमच रोड स्थित गांधी वाटिका में विराजित है इसी वाटिका की एक लाईट को छोडकर बाकी सभी लाईटे पिछले कई महिनो से बंद होने से अंधेरा एवं अभी वर्तमान में सडक निर्माण के दौरान वाटिका की बाउंड्री तौड देने और वापिस नही बनने एवं साफ सफाई नही होने से नगरवासियों में भारी रोष व्याप्त है। बुधवार को जावद नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया सहित सुमित लोट, साहिल लोट, अरूण नरवाले, राजू लोट गांधी वाटिका पहुंचे जहां स्वच्छता टीम ने साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, उपाध्यक्ष नोशाद अली, पत्रकार मेहमूद हुसैन, समाजसेवी राजेंद्र अग्रवाल बोस, अरूण पांडे सहित नगरवासियों ने नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया सहित स्वच्छता टीम का धन्यवाद माना। आपको बतादे कि प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा था गांधी वाटिका में स्वच्छता संर्वेक्षण अभियान 2022 में गोल लोहें के पाईप में फिटिंग एलईडी लाईटे पिछले 6 से अधिक माह से बंद होने से अंधेरा रहता है ना ही कोई साफ सफाई हो रही है वही वाटिका में एक्सरसाइज की मशीने भी टूट-फुट के अभाव में धूल खा रही है शीघ्र ही जनसमस्या हल हो। शीघ्र ही वाटिका की बाउंड्री, विद्युत लाईटे साथ ही एक्सरसाइज की मशीने सुधारी जाए और परिसर की साफ सफाई हो ताकी गांधी वाटिका फिर से 2022 जैसा आकर्षण दिखे एवं जगमगाए।