
जावद । नगर में प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने अपने गृह वार्ड नंबर 2 बैंगनपुरा सहित आस पास क्षेत्रों में पाईप लाईन लिकेज से कुछ दिनो से नलो में गंदा, बदबूदार एवं झाग वाला पानी की समस्या को लेकर जावद एसडीएम प्रीति संघवी नाहर, नगर परिषद सीएमओ जगजीवन शर्मा, इंजीनियर बलवंत ठाकुर, जलप्रभारी कोमल सुथार को अवगत कराया था। दो दिनो से जलप्रभारी कोमल सुथार सहित नगर परिषद की जलप्रहाव टीम ने गलियों की नालियो में जो नल के पाईप आ रहे थे उनको उपर किया साथ ही जो परिवारो के नल के पुराने पाईप नाली से सडकर फुट गए है उनको काटकर नए लोहें के पाईप लगाने की कहा। वही गुरूवार को बैंगनपुरा निवासी जननेता नारायण सोमानी ने एसडीएम प्रीति संघवी, सीएमओ जगजीवन शर्मा को फोन पर कहा एसा सब करने के बाउजूद हमारे इधर नलो में गंदा, बदबूदार पानी आ रहा है। जलप्रभारी कोमल सुथार ने कहा आपके इधर नलो का पानी चेक किया है वास्तव में गंदा पानी आ रहा है लेकिन यह केसे आ रहा है वह पता लगा रहे हैं और मात्र दो दिन में पानी की समस्या हल करवा देंगे।