नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में जावद माटी के सपूत एवं मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरेंद्र कुमार जी सखलेचा (बडे साहब) की 31 मई 2025 शनिवार को पुण्यतिथि मनाई गई। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी क्षेत्र में धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक एवं चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने खोर दरवाजा स्थित मुक्तिधाम स्थित स्मृति स्थल जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करके श्रंद्धाजलि दी। स्मृति स्थल पर रमेशचंद्र वीरवाल जैन, मदनलाल वीरवाल जैन, सुनील बोहरा, हरिश गीर गोस्वामी, लोकेश जाटव सहित नगरवासी मौजूद थे। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी के नेतृत्व में वार्ड नंबर 5 स्टेशन रोड पेट्रोल पम्प चौराहा स्थित सखलेचा सर्कल पर स्थापित स्व. श्री वीरेंद्र कुमारजी सखलेचा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करके याद किया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने कहा जब में छोटा था तब मुझे सखलेचाजी का स्नेह मिला साथ ही हमारा परिवार माणक चौक में रहता था वही मंदिर के नीचे दुकान में मेरे पिताजी पताशी बनाने का व्यवसाय करते थे उनके कहने से बडे साहब भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार जी सखलेचा को छोडने उनके छोटी घाटी निज निवास तक ले जाता था तब मुझे इनका सानिध्य एवं आशीर्वाद मिलता था। बडे साहब आज इस दुनिया में नही है लेकिन इनकी यादे मुझे हर वर्ष याद दिलाती रहती है। साथ ही मुझे भी गर्व है मेरा जन्म जावद जैसी पावन धरा पर हुआ। एसे व्यक्तित्व को शत्, शत् नमन एवं सच्ची श्रद्धांजलि। सखलेचा सर्कल पर भाजपा नेता रमेशचंद्र वीरवाल जैन, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री कोमल बग्गड, धाकड समाज के वरिष्ठ लक्ष्मीचंद्र धाकड, रमेशचंद्र भेरावत, युवा नेता हरिश गीर गोस्वामी, ऋषभ कुमावत, लोकेश जाटव सहित नगरवासी, आसपास क्षेत्र के रहवासी मौजूद थे।