
जावद । नगर में महेशोत्सव महेश नवमी के पावन पर्व पर चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित होंगे इसके अंतगर्त रविवार को जावद माहेश्वरी समाज के तत्वावधान में लक्ष्मीनाथ चौक स्थित श्री माहेश्वरी समाज भवन में निःशुल्क हृदय रोग निवारण शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। शिविर में मंदसौर के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शुभम चेलावत एमडी (मेडीसीन, डीएनबी (कार्डियोलॉजिस्ट), डॉक्टर अमित जैन, डॉ. पंकज पाटीदार, किरण धाकड, वंदना टेलर सहित डाक्टरो की टीम ने अपनी, अपनी सेवाएं दी। माहेश्वरी समाज के युवा एवं प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी की जांच डॉक्टर अमित जैन, डॉक्टर पंकज पाटीदार, डाक्टर किरण धाकड, डॉक्टर वंदना टेलर ने की। निःशुल्क जॉच शिविर में एंजियोग्राफी, मधुमेह, इकोकार्डियोग्राफी, पेसमेकर, छाती दर्द, कोलेस्ट्रॉल, एंजियोप्लास्टी, पैरो में सुजन, धडकन की समस्या सहित विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। महिला, पुरूष, युवाजनो ने बढचढकर भाग लेकर स्वास्थ्य की जानकारी लेकर शिविर का लाभ उठाया। इस मौके पर माहेश्वरी समाज संरक्षक विजय मुछाल, अध्यक्ष दिलीप बांगड, प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, राजेश चांडक सिनियर, मुकेश काबरा, शिवप्रकाश पोरवाल, अंकित मोनू पोरवाल, कृष्णप्रकाश सारडा, प्रमोद बांगड, पलक मुछाल, भारत विकास परिषद रिजनल अध्यक्ष प्रदीप चौपडा, महावीर चौपडा, अरूण टेलर सहित माहेश्वरी समाजजन, नगरवासी, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी, सदस्यगण मौजूद थे। आभार माहेश्वरी समाज अध्यक्ष दिलीप बांगड ने माना।