
जावद । नीमच जिले के मनासा में इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ एवं श्री पंचमुखी बजरंग व्यायाम शाला के तत्वावधान में तीन दिवसीय संभाग केसरी कुश्ती एवं वेट चेम्पियन प्रतियोगिता का होगा भव्य आयोजन। इण्डियन स्टाईल कुश्ती संघ जिला संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी ने बताया है कि कुश्ती संघ जिला अध्यक्ष लाला भाई चौहान, जिला सचिव उस्ताद घीसालाल भेरावत सहित पदाधिकारियों की उपस्थिति में कृषि उपज मंडी मनासा में दिनांक 13 जून 2025 से 15 जून 2025 तक तीन दिवसीय संभाग केसरी कुश्ती एवं वेट चेम्पियन प्रतियोगिता में 65 किलो से अधिक वजन वाला पहलवान संभाग केसरी में भाग लेगा साथ ही प्रथम आने वाला पहलवान को 21 हजार, द्वितीय 11 हजार, तृतीय 5 हजार रूपये नगद पुरस्कार मुख्यअतिथियों के हाथो दिया जाएगा। संभाग वेट चेम्पियन में वेट 40-45 मे आने वाले विजेता को 1500 रूपये, उपविजेता को 1100 रूपये, वेट 45-50 में विजेता को 2000 उपविजेता को 1100 रुपये, वेट 50-55 में विजेता को 2100 उपविजेता को 1100 रूपये, वेट 55-60 में विजेता को 3001 उपविजेता को 1500 रूपये, वेट 60-65 में विजेता 5000 उपविजेता को 2500 रुपये नगद पुरस्कार दिया जाएगा। 65 किलो वेट से अधिक वाला पहलवान संभाग केसरी में भाग लेगा। इण्डियन कुश्ती संघ जिला संरक्षक एवं मीडिया प्रभारी नारायण सोमानी जावद, अध्यक्ष लाला भाई चौहान मनासा, सचिव उस्ताद घीसालाल भेरावत जावद, उपाध्यक्ष शंकर सुराह पहलवान बघाना, सहसचिव कमल पहलवान नीमच, कोषाध्यक्ष इमरान खान राजा भैया नीमच सहित जिला पदाधिकारियों ने कहा इसके लिए तैयारियां जौरो पर चल रही है साथ ही नीमच, जावद, मनासा एवं आस पास क्षेत्रो के पहलवानो, उस्तादगणो, कुश्ती प्रेमियों से निवेदन किया है कि मनासा में होने वाला संभाग केसरी कुश्ती एवं वेट चेम्पियन प्रतियोगिता के इस भव्य आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाए।