नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । दाऊदी बोहरा समाज के वरिष्ठ अब्बास अली बोहरा सांदिपनि सीएम राइज स्कूल स्थित जावद विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं विभिन्न पदो पर पूर्ण रूप से स्नेह, प्यार, कर्तव्य रूप से शासकीय सेवाए देते हुए 31 मई 2025 शनिवार को 39 वर्ष 5 माह की गौरवमयी सेवा देते हुए सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को खोर दरवाजा सामुदायिक भवन में सकीना अब्बास अली बोहरा, सुपुत्री फातेमा बोहरा, अमतुल्ला बोहरा, अलेफिया बोहरा, दामाद शब्बीर भाई बोहरा, मुस्तफा भाई बोहरा, अब्बास भाई बोहरा की उपस्थिति में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी के नेतृत्व में सेवानिवृत्त अब्बास अली बोहरा का साफा बांधकर, साल श्रीफल देकर, केसरिया दुपट्टा ओढाकर माला पहनाकर, स्वागत, सम्मान करके नागरिक अभिनंदन किया। अब्बास अली बोहरा ने कहा आज आपने जो मुझे स्नेह, प्यार दिया वह में कदापि नही भुलूंगा आप सभी मित्रो का आशीर्वाद आगे भी यू ही बना रहे। सम्मान समारोह में प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सीके शर्मा, बीईओ निखिल पाटीदार, प्रदीपसिंह भाटी, विक्रमसिंह भाटी, अरूण सोलंकी, सत्यनारायण परमार, दिपेंद्रसिंह भाटी, अशोक सकवाडिया, जाकिर हुसैन छोटीसादडी, अब्दूल कादर बोहरा, अली असगर बोहरा, मुस्तफा बोहरा, मलेका बोहरा, सारिका सकवाडिया, रॉक्सी सकवाडिया, चित्रॉक्सी सकवाडिया सहित शिक्षकगण, स्टॉफगण, रिश्तेदार, नगरवासी, पत्रकारगणो ने भी साल ओढाकर, माला पहनाकर सेवानिवृत्त होने पर अब्बास अली बोहरा को बधाई दी। मंच का सफल संचालन अरुण सोलंकी ने किया। आभार सेवानिवृत्त अब्बास अली बोहरा ने माना।