
जावद । माहेश्वरी समाज के युवा नारायण सोमानी ने बताया है कि माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति दिवस महेश जयंती के पावन पर्व पर बुधवार को प्रातः 7 बजे लक्ष्मीनाथ चौक स्थित लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर पर विराजित महादेवजी का माहेश्वरी समाज अध्यक्ष दिलीप दिव्या बांगड ने विद्धान पंडित आजाद नागदा के विधिविधान मंत्रोच्चार से भोलेनाथ का अभिषेक किया। तत्प्रश्चात माहेश्वरी समाज भवन से ढोल-ढमाको की थाप पर भगवा ध्वज लेकर जय-महेश, जय-महेश की थाप पर विशाल वाहन रैली प्रारम्भ हुई। वाहन रैली लक्ष्मीनाथ मार्ग, माणक चौक, कंठाल चौराहा, कसेरा बाजार, खुर्रा चौक, अठाना दरवाजा, सिलावटी मौहल्ला, बोहरा गली, खारी बावडी, बावल दरवाजा, कन्याशाला मार्ग, खातिवाडा, जोगणिया माता चौराहा, धानमंडी, सराफा बाजार, लक्ष्मीनाथ चौक, नीमच दरवाजा, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, शास्त्री चौक, बस स्टैंड, गांधी चौराहा, नीमच रोड, तहसील कार्यालय होते हुए वापिस बस स्टैंड पहुंची, तत्प्रश्चात स्टेशन रोड, पेट्रोल पम्प चौराहा से वापिस स्टेशन रोड, शास्त्री चौक, श्री परकोटा हनुमान मंदिर, नीमच दरवाजा होते हुए लक्ष्मीनाथ चौक स्थित श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर पहुंची जहा ढोल-ढमाको की थाप पर महाआरती एवं प्रसाद वितरित किया गया। माहेश्वरी समाज के युवा नारायण सोमानी ने आगे बताया है कि नगर में सबसे लम्बी दूरी तय करने वाली विशाल वाहन रैली महेश जयंती पर निकलती है। विशाल वाहन रैली में माहेश्वरी समाजजन, महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे।