नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

फारबिसगंज । माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा महेश नवमी के पावन पर्व पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा सुलतान पोखर हनुमान जी के मंदिर से निकल कर पूरे नगर भ्रमण करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण ठाकुर बाड़ी पहुँची। वहाँ पहुँच कर शिव मंदिर मे सभी ने जलअभिषेक ओर पूजा अर्चना किया। विशाल शोभायात्रा में ऐसा लगा कि बाबा भोले नाथ की जटा से वर्षा हो रही है। आज भारी बरसात में भी सभी समाज के सदस्य मोजूद थे। युवा सगठन अध्यक्ष एवं सचिव बादल मूंदड़ा ने सयुक्त रूप से बताया कि ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की नवमी को "महेश नवमी" का उत्सव हमलोग द्वारा मनाया जाता है। परंपरागत मान्यता के अनुसार माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति युधिष्ठिर संवत 9 के ज्येष्ठ शुक्ल नवमी को हुई थी, तबसे (हमलोग) माहेश्वरी समाज प्रतिवर्ष की जयेष्ठ शुक्ल नवमी को "महेश नवमी" के नाम से माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन के रूप में बहुत धूम धाम से मनाते आ रहे है. यह पर्व मुख्य रूप से भगवान महेश जी (महादेव) और माता पार्वती जी की आराधना को समर्पित है। ज्येष्ट माह में आने वाली नवमी को माहेश्वरी समाज की वंशोत्पत्ति हुई इसलिए भगवान महेश और माता पार्वती को माहेश्वरी समाज के संस्थापक मानकर हमलोग (माहेश्वरी समाज) यह उत्सव 'माहेश्वरी वंशोत्पत्ति दिन' महेश जयंती के रुप में बहुत ही भव्य रूप में और बड़ी ही धूम-धाम से मनाते है इस दिन हमलोग धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम भी करते है। इस लिये विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह पर्व भगवान महेश और पार्वती के प्रति पूर्ण भक्ति और आस्था प्रगट करता है। वही श्याम सुंदर माहेश्वरी एव अशोक खेमानी ने भारी बरसात में पधारे सभी सभी समाज के सदस्यों को आभार प्रकट किया। वही मारवाड़ी युवा मंच ने चाकलेट एव लक्ष्मी नारायण ठाकुर बाड़ी ने चाय बिस्कुट स्टोल लगाकर वितरित किए। माहेश्वरी युवा संगठन के द्वारा मंदिर में श्री भोलेनाथ का दरबार एवं गर्भ गिरी बहुत ही सुंदर से सजाया गया। भक्तों के लिये पानी का प्रबंध किया गया एवं सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। विशाल शोभायात्रा में बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष बछराज राखेचा, ब्राह्मण समाज अध्यक्ष मोती लाल शर्मा, सचिव पूनम पांडिया, पवन शर्मा, अग्रवाल महासभा सचिव पवन अग्रवाल, आज़ाद सत्रु अग्रवाल, हरिनाथ गोशाला सचिव सुभाष अग्रवाल, तेरापंथ जैन समाज अध्यक्ष महेंद्र बैद, सचिव मनोज भंसाली, बाइस टोला जैन समाज अध्यक्ष निर्मल सेठिया, मारवाड़ी युवा संगठन अध्यक्ष गौरव जैन, निशांत गोयल, आयुष अग्रवाल, नितेश अग्रवाल ब्राह्मण युवा संगठन पप्पू गौतम, अमित गौतम, जयंत पांडिया, प्रकाश पांडिया, अग्रवाल युवा संगठन अध्यक्ष सौरव अग्रवाल, श्याम सुंदर माहेश्वरी, अशोक खेमानी, प्रदीप राठी, दिलीप खेमानी, विजय राठी, जय प्रकाश लढ़ा, दीपेश लड्ढा, अभिषेक खेमानी, आशिष खेमानी, विनीत खेमानी, विवेक खेमानी, रोहित सोमानी, राहुल लड्ढा, युवराज सोमानी, प्रकाशमारू, आकाश मूंदड़ा, बादल मूंदड़ा, आदर्श राठी, मुकेश सोनी, विकास खेमानी, शिव फिटकरिवाला, नंदन ठाकुर, संदीप डाबरिवाला, रवि शंकर यादव, बसंत झांकल, ग्रीस भंसाल, अखिल भारतीये मारवाड़ी महिला सम्मिलन अध्यक्ष अनिता अग्रवाल,सचिव अंजू गोयल, जैन महिला मंडल प्रभा सेडिया, नन्हा मरोठी, प्राची मरोठी, लक्ष्मी धरेवाल, ब्राह्मण महिला मंडल, मंजू पांडिया, रीतू गौतम, कुसुम शर्मा, पूर्व फारबिसगंज चेयरमैन गुजन सिंह, प्रीति जैसवाल, मधु राठी, सुनीता लढ़ा, सुमन राठी, मंजू लढ़ा, अंजलि राठी, रेणु सोनी, मोना खेमानी, पूनम माहेश्वरी, संतोष खेमानी, प्रिया खेमानी, अनामिका खेमानी, लक्ष्मी राठी, मिना अग्रवाल, सुमन भंसाल, प्रीति अग्रवाल, बंदना अग्रवाल इत्यादि मौजूद थे।