नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाले विभिन्न संगठनो में तन, मन, धन से अग्रणी रहने वाले नेताजी नाम से सुप्रसिद्ध नारायण सोमानी का अलग, अलग मौको पर वर्षभर में 4 बार जन्मदिन आता है। चारो जन्मदिन पर नगरवासी, व्यापारी, माहेश्वरी समाजजन, प्रशंसक, पत्रकारगण सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक, चौथा स्तम्भ पत्रकार संगठन भी अलग अलग तरिको से जन्मदिन की शुभकामनाए देकर स्वागत, सम्मान करके एतिहासिक बधाई संदेश देते है जो जगजाहिर है। नगर में 4 जून 2025 बुधवार को माहेश्वरी समाज का वंशोत्पत्ति दिवस महेश जयंती के दिन तिथि के हिसाब से प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी का जन्मदिन पर नगर में सबसे ज्यादा बधाईयां मिलने का रिकार्ड बरकरार रखा। वही देखा जाए तो जननेता नारायण सोमानी का जन्मदिन पर प्रशंसको ने सौशल मीडिया में एक फोन पर जनसमस्या हल करने वाला, उडता तीर, हिंदूवादी नेता, जो कोई नही कर सकता वह नेताजी करते है, जननेता, जावद के महानायक, जनसेवक, जावद की पहचान को दूर-दराज फैलाने वाले, उडता तीर के संपादक, राष्ट्रीय प्रवक्ता, जरूरतमंदो को गर्म ऊनी कंबल वितरित करने वाले, गौभक्त, गौमाता एवं वानरराज बंदर की सेवा, गौमाता की सेवा में तत्पर रहने वाले, 1 मिनिट के 10 सेकंड में हिंदी टाईपिंग करने वाले, सभी के दिलो की धडकन, जनता की समस्या का तुरंत समाधान करने वाले, सनातन धर्म की फताका फहराने वाले, गरीबो का मसीहा, सर्वप्रिय व्यक्तित्व, हंड्रेड डायल, सुपर हिरो अमिताभ बच्चन, निष्पर्क्ष पत्रकार, खोजी खबर, बेदाग पत्रकार सहित उपनाम नाम लिखकर एक से बढकर एक शब्दो का चयन करके बधाई संदेश दिया। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी को अलग-अलग सम्मान समारोह में नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब जावद अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, विश्व हिंदू परिषद पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रकाश सेन, विश्व हिंदू परिषद जावद प्रखंड अध्यक्ष निरंजन गोयल, माहेश्वरी समाज के राजकुमार मुछाल, अशोक मूंदडा, राकेश राठी मालक, दिपेश पलोड, सुशील काबरा, तुषार राठी, मुकेश काबरा, संदीप कालिया, जैन समाज के बट्टू जैन, संदीप बाफना, तेरापंथ समाज के युवा अंकुर बीकानेरीया, अग्रवाल समाज के श्याम अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल बोस, सुरेश मोटू एरन, पंकज एरन, स्वर्णकार समाज के मनोहर सोनी, प्रदीप सोनी, शेलेंद्र सोनी, ब्राह्मण समाज के विजय तिवारी, अंतिम पांडे, धाकड समाज के युवा पप्पू धाकड, मनीष धाकड, निलेश नागर, भारत विकास परिषद के प्रहलाद सोनी, निरंजन गोयल, हलवाई संघ उपाध्यक्ष मुकेश बाथरा, नामदेव छीपा समाज के युवा मनोज झरिया, मनीष नागर, रेगर समाज के सुरज रेगर सहित विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक, चौथा स्तम्भ पत्रकार संगठनो के पदाधिकारी, सदस्यगणो ने राजस्थानी पगडी, साफा बांधकर, केसरिया दुपट्टा ओढाकर, माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर स्वागत, अभिनंदन करके जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाए दी।