नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । अध्यात्मिक नगरी जावद में ज्येष्ठ माह में सत्यनारायण भगवान की कथा, सुंदरकांड पाठ, हवन यज्ञ सहित विभिन्न प्रकार के आयोजन करने का क्रम निरंतर जारी है। नगर में धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक एवं चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाला प्रेस क्लब संरक्षक नारायण सोमानी का गृह वार्ड नंबर 2 बैंगनपुरा में श्री चारभुजाजी मंदिर के सामने गली में नामदेव छीपा समाज के युवा विनोद कविता नागर, सुमन अर्चना नागर, आयुष नागर एवं परिवारजनो के सौजन्य से श्री रामेश्वरम रामायण मंडल तारापुर के बनवारीलाल नागर, अर्जुन मेडतवाल, अमन माली, विनोद जूनवाल, अरुण बघेरवाल, लखन चाचेरिया, देवेंद्र बघेरवाल, जितेंद्र चंद्रावत सहित सदस्यों द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण देर रात सम्पन्न हुआ। सुंदरकांड पाठ में प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी पहुंचकर बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में अच्छी बरसात एवं सुख, शांति की कामना की। सुप्रसिद्ध भजन गायको ने एक से बढकर एक भजनो की शानदार प्रस्तुतियां से पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। बालाजी महाराज की महाआरती करके प्रसाद वितरित किया। पांडाल को विद्युत साज, सज्जा से सजाया गया। इस मौके पर बैंगनपुरावासी, परिवारजन सहित महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे।