नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । बस स्टैंड के पास सेगवा रोड स्थित नगर का सुप्रसिद्व श्री समर्थ हनुमान मंदिर रावला कुआं मंदिर के पास धाकड समाज के गणपत हकवाडिया एवं समाजसेवी कोमल हकवाडिया के पुज्य पिताजी श्री रतनलालजी हकवाडिया का निधन दिनांक 4 जून 2025 बुधवार को हुआ। प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी रावला कुआं निज निवास जाकर शोक संवेदना देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जगदीश हकवाडिया, बाबुलाल हकवाडिया, दयाराम हकवाडिया, शांतिलाल हकवाडिया, राजु हकवाडिया, निलेश हकवाडिया, गणपत हकवाडिया, कोमल हकवाडिया, श्यामलाल हकवाडिया, महेंद्र हकवाडिया, हेमंत हकवाडिया, प्रमोद हकवाडिया, पवन हकवाडिया, अंकित हकवाडिया, अजय हकवाडिया, रोहन हकवाडिया, सौरभ हकवाडिया, कृत्विक हकवाडिया सहित परिवारजन मौजूद थे। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने श्रद्धासुमन अर्पित करके भगवान से प्रार्थना की मृत आत्मा को अपने श्रीचरणों में जगह प्रदान करे।