नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । सिलावटी मौहल्ला स्थित नगर का एक मात्र कबीर मठ स्थान पर संत श्री कबीर दास जन्मोत्सव महाप्रसादी के साथ धुमधाम से मनाया गया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, समाजसेवी संदीप बाफना कबीर मठ जाकर केसरिया दुपट्टा अर्पित करके क्षेत्र में सुख, शांति एवं अच्छी बरसात की कामना करके आशीर्वाद लिया। सिलावटी मौहल्ला निवासी सुरेश कुमावत, शैलेंद्र कुमावत ने बताया है कि अतिप्राचिन संत श्री कबीर मठ पर बुधवार को जन्मोत्सव के पावन पर्व पर मौहल्लेवासियों द्वारा विद्धान पंडित संदीप शर्मा के हवन यज्ञ, विधिविधान मंत्रोच्चार से संतश्री कबीर दासजी एवं गादी स्थापना की गई। सिलावटी मौहल्ला निवासी कालूराम कुमावत, गोविंदकुमार कुमावत, घनश्याम माली, गोपाल माली, रामकुंवार कुमावत, सुरेश कुमावत, गोविंदसिंह शक्तावत, शांतिलाल प्रजापत, शैलेंद्र कुमावत, हेमंत कुमावत, दिलीप कुमावत, दर्पण माली, दिनेश माली, रामप्रकाश दुबे, अविनाश दुबे, नरेंद्र माली, नितेश कुमावत, शिवलाल कुमावत, देविलाल सुथार, गोपालसिंह शक्तावत, श्यामाबाई कुमावत, शोकिन धाकड (बंधु), चंचल कुमावत, राधाबाई कुमावत सहित सिलावटी मौहल्ला के महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे। शाम को कबीर मठ पर आयोजित महाप्रसादी में प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, संदीप बाफना, शांतिलाल बग्गड, कैलाश प्रजापत मौहल्लेवासी, नगरवासी, विभिन्न संगठनो के पदाधिकारी, सदस्यगण, महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे।