नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

नयागांव । नगर में माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ शिवप्रकाश न्याती, शांतिबाई न्याती, संदीप न्याती, नीलम न्याती, पुरूषोत्तम न्याती, दिपीका न्याती, अंकित न्याती, अंकिता चीनू न्याती एवं परिवारजनो के सौजन्य से जावद रोड स्थित सामुदायिक भवन में सुप्रसिद्ध हितेश टेलर एंड पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ का परायण महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ। सुंदरकांड पाठ में प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने बालाजी महाराज का आशीर्वाद लेकर क्षेत्र में सुख, शांति एवं अच्छी बरसात की कामना करके दर्शन किया। भजन गायको ने एक से बढकर एक भजनो की शानदार प्रस्तुतियां से पांडाल भक्तिभाव से झूम उठा। बालाजी महाराज की महाआरती करके प्रसाद वितरित किया। इस मौके पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी, वरिष्ठ कैलाश मंडोवरा, शिवप्रकाश न्याती, रामानुज सोमानी, श्याम सोमानी, जुगल सोमानी, विजय बंटी सोमानी, राजेंद्र मंडोवरा, राधावल्लभ मंडोवरा, अशोक बाहेती, पुरूषोत्तम न्याती मंगलम सोमानी, नंदकिशोर झंवर, सतीश अजमेरा, शांतिबाई न्याती, किरण सोमानी, शकुंतला सोमानी, रमा सोमानी, सारिका सोमानी, ममता अजमेरा, सपना सोमानी, पाखी सोमानी, चंद्रकांता बाहेती, चीनू न्याती सहित नयागांव, जावद, नीमच, रतनगढ सहित आसपास क्षेत्र के महिला, पुरूष, युवाजन मौजूद थे। कार्यक्रम महाप्रसादी के साथ सम्पन्न हुआ।