नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर में एक वृक्ष बिटिया के नाम लगाकर पुण्य का कार्य किया। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने बताया है कि युवा पत्रकार राजेश बंटी बैरागी, पूजा वैष्णव की पुत्री एवं पूजेश वैष्णव की बहन माही वैष्णव के 10वें जन्मदिन के अवसर पर खोर दरवाजा स्थित श्री जीवनदान बालाजी मुक्तिधाम परिसर में वैष्णवी वैष्णव (माही) के जन्मदिन पर पौधे लगाकर पुण्य का कार्य किया मुख्यरूप से पीपल, बरगद के जोड़े का पौधा लगाया गया। साथ ही राजेश बंटी बैरागी, पूजा बैरागी सहित परिवारजनो ने पौधे की देखरेख का संकल्प लेकर शपथ ली साथ ही सुरक्षा को देखते हुए लोहे का टीगार्ड भी लगाया। इस मौके पर सुनील माली पागा, पवन बैरागी, गिरिराज सेन का सहयोग रहा। जननेता नारायण सोमानी ने कहा सभी को अपने, अपने क्षेत्रों में अच्छी जगह देखकर पौधा लगाकर सुरक्षा को लेकर लोहें का टीगार्ड लगाना चाहिए ताकी वह बडे होकर आँक्सीजन दे सके।