नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जनपद पंचायत नीमच के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सेमली मेवाड़ के मजरा गांव टाटियाखेड़ी में आंधी तूफान बिजली गिरने से मकान गिरा जिससे हुआ भारी नुकसान । ग्राम टाटा खेड़ी निवासी मदनलाल पिता मांगीलाल एवं महेंद्र पिता मदनलाल जाती बंजारा का मकान दोपहर 3:00बजे आई तेज बारिश व आंधी एवं बिजली गिरने के कारण दो भाइयों के पक्के मकान गिरकर सतीग्रस्त हो गए हैं। इसके बाद मौके पर पहुंचे जनपद सदस्य प्रतिनिधि राजीव गरासिया ने पटवारी से संपर्क कर मकान का निरीक्षण कर पंचनामा बनवाया। श्री गरासिया ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि शीघ्र ही तहसीलदार एवं अधिकारियों को ग्राम टाटा खेड़ी भेजकर मौका मुआना कर उचित मुआवजा दिया जाये ताकि पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान हो सके। यह तो गनीमत रही की बारिश के समय परिवार घर के अंदर नहीं था। वरना बड़ा हादसा हो सकता था।