नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

फारबिसगंज आर बी लेन में स्थित तेरापंथ भवन में सकल तेरापंथ समाज की संघीय संस्थाओ के साथ तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस योग सत्र के कार्यक्रम की मंगल शुरुआत तेरापंथ कन्या मंडल के मंगलाचरण "आत्म साक्षात्कार प्रेक्षा ध्यान के द्वारा स्वप्न हो साकार इस अभियान के द्वारा...।"गीत के माध्यम से की गई। तत्पश्चात स्थानीय सभा के अध्यक्ष महेंद्र बैद ने अपने वक्तव्य में सभी को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि योग भारत वर्ष की संस्कृति एवं सभ्यता की ही उपज है। तेरापंथ धर्म संघ के दसवें आचार्य श्री महाप्रज्ञ जी ने प्रेक्षा ध्यान जैसी पद्धति को देकर हम सभी को अनुगृहित किया है।आज के दिन में वही व्यक्ति स्वस्थ है जिसने योग को अपनाकर रखा है क्योंकि मानव का" पहला सुख निरोगी काया" है। हमें अपने दिन के 24 घंटे में काम से कम 15 से 20 मिनट अपने शरीर एवं आत्मा को देना चाहिए। इस योग सत्र कार्यक्रम का सफल संचालन महासभा के संवाहक अनूप बोथरा और उपासिका ने करवाया। कार्यक्रम के संचालक के द्वारा त्रिपदी वंदना से शुरूआत करके वार्म अप एक्सरसाइज के साथ गर्दन, कंधा मेरुदंड एवम घुटने की यौगिक क्रियाएं करवाई गई। आसन, प्राणायाम प्रतिभागियों को करवाते हुए प्रेक्षाध्यान के महत्व को बताया गया। ध्यान के प्रयोग के साथ मंगल भावना का प्रयोग करवाया गया। प्रातः कालीन चले इस योग सत्र में स्थानीय सभा, तेरापंथ युवक परिषद महिला मंडल ,कन्या मंडल एवं ज्ञानशाला के बच्चों सभी की अच्छी संख्या में उपस्थिति दर्ज की गई। अंत में स्थानीय तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष गोलछा ने योग सत्र में पधारे हुए श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, महिला मंडल तेरापंथ युवक परिषद, तेरापंथ कन्या मंडल संघीय संस्थाओं के पदाधिकारी एवं सदस्य गणों के प्रति आभार जताया। और कहा कि योग आज के दिन की आवश्यकता है एवं इसे अपना कर हम अपने तन मन को स्वस्थ रख सकते हैं।आज के इस कार्यक्रम में हमारे समाज की संघीय एकता ने यह साबित कर दिया कि जब संगठन में हम सब जब साथ आते हैं, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। इस योग सत्र में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों ने तेरापंथ युवक परिषद के इस आयोजन को सराहा और अपने जीवन में योग को अपनाने का संकल्प भी लिया। उक्त जानकारी सभा के मीडिया प्रभारी कल्पना सेठिया ने दी।