नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । विश्व संगीत दिवस एवं 21 जून अंतररार्ष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्प पर भारत विकास परिषद शाखा जावद के तत्वावधान में मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप नीमच के ग्रुप प्रमुख एडवोकेट खजानसिंह पंवार की टीम के गायक, गायिकाओं के द्वारा संगीत संध्या (गायन कार्यक्रम) फिल्मी गीतों के आधारित कृषि उपज मंडी प्रांगण में भारत विकास परिषद नगर अध्यक्ष विनय सिंघानिया, सचिव राहुल मुणेत, कोषाध्यक्ष दिनेश डाढ सहित सदस्यों की उपस्थिति में दीप प्रज्जवलित, सरस्वती माता, स्वामी विवेकानंदजी की तस्विर पर माल्यापर्ण करके विधिवत कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी, समाजसेवी संदीप बाफना पहुंचकर संगीत संध्या (गायन कार्यक्रम) का आनंद लिया। संगीत संध्या में डॉ. दीपक ओझा जावद, एडवोकेट निशा घारू नीमच ने शायद मेरी शादी का खयाल आया है... अरविंद पोरवाल ने सांसो की जरूरत है जैसे... हेमा यादव एवं धीरज ने तुमसे मिलकर ना जाने क्यो... राजेंद्र रोकडे ने मेरे मेहबुबा कयामत होगी... राजेश सेन दिल के टुकडे टुकडे करके... सुनीता यादव एवं खजानसिंह पंवार ने ढपली वाले ढपली बजा... नवीन मकवाना ने देश भक्ती गीत जहां पाव में पायल हाथो में कंगना... भारत घावरी एवं प्रभा बैरागी ने तेरे हाथो में पहना कर चुडिया... मलिक परदेवाला ने जब से तेरा नैना मेरे नैनो से... एडवोकेट खजानसिंह पंवार ने भोले ओ भोले... योगेश गेहलोत ने में एक राजा हूं तु एक रानी हैं... राजेंद्र शर्मा ने कोई जब राह ना पाये मेरे संग आये... एडवोकेट खजानसिंह पंवार एवं प्रभा बैरागी ने कितना प्यारा तुझे रब ने बनाया... भारत घांवरी ने देश भक्ती गीत दुल्हन चली ओ पहन चली... राजेश सेन एवं एडवोकेट निशा घारू ने धीरे धीरे बोल कोई सुन ना ले... डॉ. दीपक ओझा ने देश भक्ती गीत अबके बरस तुझे धरती की रानी... खजानसिंह पंवार एवं भारत घांवरी ने यम्मा यम्मा ये खुब सुरत समा... धीरज मंडोरिया एवं प्रभा बैरागी ने छुप गये सारे नजारे ओई क्या बात हो... नवीन मकवाना वक्त का ये परींदा रूका है कहां... राजेद्र रोकडे एवं प्रभा बैरागी ने मेहबूब मेरे मेहबूब मेरे तु है तो दुनिया... खजानसिंह पंवार एवं प्रभा बैरागी ने पतझड सावन बंसत बहार... जया दीपक बडोला ने देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगो जरा आंखो में भर लो पानी... मधुसुदन मुछाल ने यह दोस्ती हम नही छोडेंगे... अंत में सभी ग्रुप सांग ने चलते चलते मेरे गीत याद रखना कभी अलविदा ना कहना, कभी अलविदा ना कहना, इसके साथ ही कार्यक्रम एतिहासिक तौर पर देर रात सम्पन्न हुआ। प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी के नेतृत्व में मंच पर जाकर डॉ. दीपक ओझा, निशा घारू सहित सभी गायक, गायिकाओ एवं आयोजन समिति के अध्यक्ष विनय सिंघानिया, सचिव राहुल मुणेत, कोषाध्यक्ष दिनेश डाढ, मंच संचालक अरूण टेलर सहित सदस्यों का केसरिया दुपट्टा ओढाकर नागरिक अभिनंदन करके बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान स्वल्पाहार, जलपान, मसालेदार चाय का भी आयोजन रखा गया। मंच का सफल संचालन अरूण टेलर ने किया। आभार संस्था सचिव राहुल मुणेत ने माना।