नीमच मंदसौर की सभी तहसीलों में संवाददाता नियुक्त करना है इच्छुक पत्रकार संपर्क करें 9589382995

जावद । नगर का सुप्रसिद्ध धार्मिक, सामाजिक, राजनेतिक, चौथा स्तम्भ पत्रकारिकता क्षेत्र में अग्रणी रहने वाले प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी के गृह वार्ड नंबर 2 बैंगनपुरा में जावद नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया की उपस्थिति में राहुल कंडारा ने फॉगिंग फेशर मशीन से गली, मौहल्ले, घरो, बाडो में धुआं किया ताकी मच्छर एकाएक बढे नही और नष्ट हो जाए। रविवार को प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने दरोगा अनिल राडोदिया को फोन पर अवगत कराया तत्काल दरोगा अनिल राडोदिया के निर्देश से बैंगनपुरा में अतिरिक्त स्पेशल साफ सफाई करके स्वच्छता का संदेश दिया। नालियों के दोनो साईडो पर किटनाशक (डीडीटी) दवा का छिडकाव किया। नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया ने बताया है कि बैंगनपुरा में साफ सफाई का अभियान प्रतिदिन चलेगा इसके लिए अलग से कर्मचारी की ड्युटी लगा दी है। बैंगनपुरा मौहल्ले में फॉंगिंग फेशर मशीन से धुआं एवं किटनाशक दवा का छिडकाव करने पर प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी ने जावद नगर परिषद दरोगा अनिल राडोदिया, सफाईमित्र सहित सभी सबंधित अधिकारियों का धन्यवाद माना।