
जावद । जावद घाणावार तेली समाज के उपाध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध हलवाई मुकेश बाथरा का नया संस्थान मुकेश के नमकीन एवं मिष्ठान का भव्य शुभारंभ 26 जून 2025 गुरूवार को बस स्टैंड कमल केमिस्ट के पास हुआ। प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी, वार्ड नंबर 7 पार्षद प्रतिनिधि दशरथ राठौर इस भव्य शुभारंभ में पहुंचकर शामिल हुए। आयोजित सम्मान समारोह में प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी के नेतृत्व में सुप्रसिद्ध हलवाई मुकेश बाथरा का केसरिया दुपट्टा ओढाकर स्वागत, सम्मान करके बधाई दी। हिंदूवादी नेता नारायण सोमानी ने बाथरा परिवार के राहुल बाथरा, यशवंत बाथरा, नितिन बाथरा सहित परिवारजनो को शुभकामनाए दी। शुभारंभ के दौरान नीमच जिला प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, प्रेस क्लब जावद संरक्षक एवं जननेता नारायण सोमानी, प्रेस क्लब जावद अध्यक्ष ओमप्रकाश कसेरा, वार्ड नंबर 7 प्रतिनिधि दशरथ राठौर, वरिष्ठ रामेश्वर बाथरा (रामू काका), मनोहर बाथरा, शुभम ग्वाला, विजय तिवारी, शंभुलाल बाथरा, दिलीप राठौर, राजेश बाटक्या, पप्पू राठौर, ओमप्रकाश राठौर, शिवप्रकाश पलोड, सचिन राठौर, मुकेश शर्मा, अशोक सोनी सहित घाणावार तेली समाज के समाजजन, नगरवासी, पत्रकारगण मौजूद थे।उल्लेखनीय है कि प्रेस क्लब जावद संरक्षक नारायण सोमानी पत्रकारिकता के साथ, साथ जलझूलनी डोल ग्यारस पर निकलने वाला अखाडा में प्रदर्शन, अपने हाथो से मालपुए, इमरती, जलेबी सहित मिठाईयां समय, समय पर बनाते है इसके लिए नारायण सोमानी को नगर में हलवाई, क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर की भांति मास्टर, ब्लास्टर एवं आलराउंडर कहा जाता है।