
टप्पा तहसील रतनगढ़ में तत्कालीन समय में नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी ने अपनी अभूतपूर्व सेवाएं रतनगढ़ वासियो को प्रदान की उनका स्थानांतरण जीरन हो गया है उनके स्थान पर रतलाम से स्थानांतरण होकर आए तहसीलदार श्री बसंती लाल डाबी ने रतनगढ़ में आज अधिवक्ता पटवारी कोटवार एवं तहसील स्टाफ की उपस्थिति में पदभार ग्रहण किया सभी ने पुष्प माला पहनाकर श्री BL डाबी का स्वागत सत्कार किया एवं शुभकामनाएं दी।